Sehore News : जन्मदिन के अवसर पर हुआ रक्तदान और हनुमान चालीस का पाठ

धूमधाम से मनाया जाएगा प्रिंस राठौर और शशांक सक्सेना का जन्मदिन

सीहोर। 30 जुलाई के दिन सीहोर नगर में दिनभर धमा-चौकड़ी मचेेगी। इससे पहले ही शहर बधाई एवं शुभकामनाओं के बैनर-पोेस्टरोें से पट गया। दरअसल इस दिन सीहोर शहर के दो युवा नेता नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर और जिला पंचायत सदस्य एवं युवा नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन एकसाथ आता है। हालांकि ये दोनों नेता अलग-अलग पार्टी के हैं और प्रभावशाली भी हैं, इसलिए इनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता 8 दिन पहले से ही तैैयारियां शुरू भी कर देते हैं। शहर में चौक-चौराहों पर इनके बैनर, पोस्टर लग गए हैं तोे वहीं नगर में जन्मदिन को लेकर प्रचार-प्रसार वाहन भी घूम रहा है। जन्मदिन के अवसर पर प्रिंस राठौर के समर्थकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके करीब 118 यूनिट रक्तदान किया, वहीं शशांक सक्सेना केे समर्थकों एवं मित्र मंडली द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
उत्साह के साथ मनेगा कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन-
सीहोर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन 30 जुलाई रविवार को उनके समर्थकों द्वारा उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। सीहोर विधानसभा के ग्रामीण और शहरीय क्षेत्रों में उनके समर्थक जन्मदिन पर स्वागत कर अभिनंदन करेंगे। श्री सक्सेना के जन्मदिन पर शशांक सक्सेना मित्र मंडली द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 29 जुलाई शनिवार को नगर के बड़ा बाजार क्षेत्र में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 30 जुलाई को शशांक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में रहेंगे। जहां अनेकों गांवों में उनका स्वागत होगा। सीहोर नगरीय क्षेत्र में 31 जुलाई को उनका जन्मदिन बडे़ ही धूमधाम के साथ वार्डों में मनाया जाएगा। श्री सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरी असली ताकत है, राजनीति में जनसेवा ही उनका ध्येय हैं। कार्यकर्ता ही उनकी असल पंजी है।
जन्मदिन के पूर्व दिया 118 यूनिट ब्लड-
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक दिन पहले युवाओं ने रक्तदान किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने 118 यूनिट रक्तदान कर सीहोर जिले में युवाओं ने मिसाल पेश की। शहर के बस स्टैंड स्थित टाउन हाल में दोपहर बारह बजे महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर रक्तदान दिया। शाम पांच बजे तक चले इस अभियान में युवाओं के साथ आधा दर्जन से अधिक युवतियों ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा विकास की वाटिका का शुभारंभ एवं पौधा रोपण आदि का आयोजन भी किया गया। रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर शहर की सुख-शांति और क्षेत्र के निरंतर विकास की कामना को लेकर 5400 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक आयोजन गंज स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में किया जाएगा। वहीं मिलन समारोह का आयोजन दोपहर बारह बजे से चार बजे तक शहर के बस स्टैंड कार्यालय पर किया जाएगा। टाउन हाल पर नगर पालिका अध्यक्ष ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर सभी का आभार व्यक्त किया। वहीं ब्लड बैंक में पदस्थ अंबर मालवीय ने बताया कि ब्लड डोनेशन एक ऐसा महादान है, जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है। समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। इन दिनों प्रदेश सरकार की ओर से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version