
सीहोर। 30 जुलाई के दिन सीहोर नगर में दिनभर धमा-चौकड़ी मचेेगी। इससे पहले ही शहर बधाई एवं शुभकामनाओं के बैनर-पोेस्टरोें से पट गया। दरअसल इस दिन सीहोर शहर के दो युवा नेता नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर और जिला पंचायत सदस्य एवं युवा नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन एकसाथ आता है। हालांकि ये दोनों नेता अलग-अलग पार्टी के हैं और प्रभावशाली भी हैं, इसलिए इनका जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए उनके समर्थक एवं कार्यकर्ता 8 दिन पहले से ही तैैयारियां शुरू भी कर देते हैं। शहर में चौक-चौराहों पर इनके बैनर, पोस्टर लग गए हैं तोे वहीं नगर में जन्मदिन को लेकर प्रचार-प्रसार वाहन भी घूम रहा है। जन्मदिन के अवसर पर प्रिंस राठौर के समर्थकों ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके करीब 118 यूनिट रक्तदान किया, वहीं शशांक सक्सेना केे समर्थकों एवं मित्र मंडली द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
उत्साह के साथ मनेगा कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना का जन्मदिन-
जन्मदिन के पूर्व दिया 118 यूनिट ब्लड-