Sehore News : बुधनी, भैरूंदा, रेहटी सहित 10 थाना प्रभारी बदले
विकास खिची कोतवाली, गोपिंद्र सिंह राजपूत को बनाया सिद्धीकगंज थाना प्रभारी

सीहोर। विधानसभा चुनाव से पहले चल रही प्रशासनिक जमावट एवं लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ थाना प्रभारियों को बदला गया है। सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जारी आदेश में बुधनी में पदस्थ थाना प्रभारी विकास खिची को कोतवाली थाना सीहोर का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत कोे सिद्धीकगंज, भैरूंदा थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर को इछावर, जगदीश सिंह सिद्धू रक्षित केंद्र सीहोर को थाना प्रभारी मंडी, राजेश कुमार सिन्हा जिला शाजापुर से आमद उपरांत रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी दोराहा, नीता देअरवाल रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी जावर, राजेश कहारे रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी गोपालपुर, गरीश दुबे जिला विदिशा से आमद उपरांत रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी भैरूंदा, संध्या मिश्रा रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी रेहटी और चैन सिंह रघुवंशी भोपाल से आमद उपरांत रक्षित केंद्र सीहोर से थाना प्रभारी बुधनी में पदस्थ किया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जारी आदेेश में सभी थाना प्रभारियों कोे तत्काल प्रभाव से पदस्थी के निर्देेश भी दिए गए हैं।