Sehore News : जीत की जुगत, प्रत्याशी कर रहे मशक्कत…
सीहोर जिले की विधानसभाओें में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
सीहोर। विधानसभा चुनाव को लेकर सीहोर जिले की सीटों पर घोषित हो चुके भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। हालांकि उनका जनसंपर्क यूं तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन पार्टी द्वारा अधिकारिक घोषणा के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है। वे गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हैैं, बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रहे हैं। सीहोेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक सुदेश राय एवं कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना सतत जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा जहां जनंसपर्क करके जनाधार बनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र एवं उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह क्षेत्र में सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की अन्य विधानसभाओं में रोड शो, सभाएं कर रहे हैं। इसी तरह इछावर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा सक्रिय हैं तोे वहीं कांग्रेस अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। यहां से शैलेंद्र पटेल प्रबल दावेदार हैं तो वहीं आष्टा विधानसभा क्षेत्र सेे कांग्रेस प्रत्याशी कमल चौहान क्षेत्र में सक्रिय हैं। भाजपा ने अभी उम्मीदवार ही तय नहीं किया है।
’हनुमानजी’ का ’शिव’ के गढ़ में प्रवेश, लिया आशीर्वाद, किया जनसंपर्क-
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने ’शिव’ के गढ़ यानी उनके गृह ग्राम जैत के आसपास के गावों में प्रवेश किया है। इस दौरान उन्होंने घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया तो वहीं युवाओें से गले मिले। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात की और उनकी परेशानियोें को सुना। विक्रम मस्ताल शर्मा गुरूवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बकतरा, जोनतला, ठीकरी, नोनभेंट, देहरी, कुसुमखेड़ा, नांदनेर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बकतरा में कांग्रेस के पूर्व विधायक देवकुमार पटेल से मुलाकात की एवं उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। विक्रम मस्ताल शर्मा ने यहां पर हनुमान मंदिर एवं मां नर्मदा की भी पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे गांवों में भी लोेगों से घर-घर मिलने पहुंचे और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे हनुमानजी का लोगों ने स्वागत भी भव्य तरीके से किया। इस दौरान कई जगह उनका फूलमाला पहनाकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने सभी से वादा किया कि उनकी जीत सुनिश्चित कीजिए वे बुधनी विधानसभा को विकास का मॉडल बनाकर देंगे। उन्होेंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र का 17 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहा हो वहां पर तोे ऐसा विकास होना चाहिए था कि लोग उस विकास को देखने आते, लेकिन बुधनी विधानसभा में सिर्फ भाजपा नेताओें ने अपना विकास किया है। उन्होेंने क्षेत्र की जनता का शोषण किया है और खुद का इतना भला कर लिया है कि उनकी कई पीढ़ियों कोे अब काम करने की जरूरत नहीं है। विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से बुधनी विधानसभा में अवैध कार्य संचालित हो रहे हैं, अवैध रेत, अवैध वन माफिया सक्रिय हैं उससे साफ है कि यहां पर सिर्फ इन लोगोें को ही खुली छूट मिली हुई है। यहां पर विकास के नाम पर सिर्फ खुली लूट हुई है। बाकई में विकास देखना है तोे छिंदवाड़ा जाकर देखना चाहिए और वहां सेे कुछ सीखना चाहिए। विक्रम मस्ताल शर्मा ने देर रात तक क्षेत्र में लोगों से मेल-मुलाकाता की एवं जीत का आशीर्वाद मांगा।
सुदेश राय कर रहे क्षेत्र में भ्रमण-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय लगातार ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक श्री राय ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के देहरी से कन्याओं के आशीर्वाद ग्रहण करके की। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और भाजपा कार्यकर्ता विधायक के साथ थे। भाजपा प्रत्याशी विधायक लंबे समय से क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और अधिकांश क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के देहरी से जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी बदरकासानी, दौलतपुरा, सनखेड़ा, नाईहेड़ी, जहांगीरगढ़ और अजमतनगर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जनसभाओं के दौरान भाजपा प्रत्याशी विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को संवारने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा और लगातार जनता के सुख-दुख में सहभागी बनने का संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकता से सभी विकास किए गए है, जिससे क्षेत्र का विकास इन दस सालों में क्षेत्रवासियों को दिखाई दे रहा है। आपका एक-एक वोट आपके विकास के लिए कीमती है, इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी श्री राय ने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मझेड़ा, मंडल अध्यक्ष गिरीश सोलंकी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर, भीम सिंह गुर्जर, हेमराज लोधी, जगदीश गुर्जर, ज्ञानसिंह गुर्जर, ईश्वर पचौरी, कालूराम नेताजी, बाबूलाल मीना, सरपंच कैलाश मीना, संतोष जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
शशांक सक्सेना बोले, क्षेत्र का विकास और लोगों के जीवन में बदलाव ही मेरा संकल्प है-
मौजूदा सरकार शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है। शिक्षा महंगी हो गई और गरीबों के पहुंच से दूर होती जा रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। लोग महंगे उपचार के लिए मजबूर हैं। निर्माण कार्य इतने घटिया की रोड बनती है और कुछ ही महिनों में टूट जाती है। हमारी लड़ाई व्यक्ति से नहीं इस व्यवस्था के खिलाफ है। क्षेत्र का विकास और लोगों के जीवन में बदलाव ही मेरा संकल्प है। यह बात गुरूवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शशांक सक्सेना ने कही। श्री सक्सेना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम और नगर के वार्ड में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। नगर के वार्ड 3 में शशांक सक्सेना ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया। इंदौर नाका, दशहरा वाला बाग, भगवती कालोनी, ट्रामा सेंटर चौराहा, गंगा आश्रम, जयंती कालोनी, दांगी स्टेट, गुलाब बिहार कालोनी में घर घर पहुंचे। इस दौरान घर-घर पहुंचकर लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। क्षेत्र में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और मतदाता खुलकर अपनी समस्याएं भी कांग्रेस प्रत्याशी से साझा कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा उम्मीदवार का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। श्री सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।