Sehore News… सर्व ब्राह्मण समाज के लेटरहेड की जालसाजी का मामला, प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप

सीहोर। सर्व ब्राह्मण समाज सीहोर के आधिकारिक लेटरहेड की कथित जालसाजी कर गलत तथ्यों के साथ पत्र तैयार किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जिला अध्यक्ष पं. दीपक शर्मा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि पंकज शर्मा द्वारा समाज के लेटरहेड का फर्जी निर्माण कर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फर्जी लेटरहेड पर गलत तथ्यों के साथ पत्र तैयार कर समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।
पं. दीपक शर्मा ने इसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में जिन धाराओं का उल्लेख किया गया है, उनमें धारा 420 धोखाधड़ी, धारा 465 जालसाजी, धारा 468 धोखाधड़ी हेतु जालसाजी, धारा 469 प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने हेतु जालसाजी शामिल है। समाजजनों ने थाना कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की है, ताकि ऐसे कृत्यों पर रोक लगाई जा सके और समाज की गरिमा बनी रहे। इस मौके पर पं. मनोहर शर्मा, सुदीप व्यास, राजेंद्र दुबे, गोपाल दुबे, सुनील पाराशर, राजेश मोहन शर्मा, योगेश श्रुति, नवीन मिश्रा, मनीष शर्मा, प्रदीप गौतम, चंद्रकिशोर शर्मा, राकेश शुक्ला, राकेश शर्मा महाकाल, रजत व्यास, सुनील शर्मा, नवनीत उपाध्याय, रूपेश तिवारी, नितिन उपाध्याय, शिवम शर्मा, अंकित त्यागी, तनिषा त्यागी, उदय मिश्रा, विनायक मिश्रा, आदि शर्मा, यदु व्यास, अनितेश शर्मा मौजूद रहे।