Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : ट्रेनों के स्टापेज हेतु नगरवासियों मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय के नगरवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन जिला खेल व बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव गणेश चौरसिया समाज अध्यक्ष मोहन चौरसिया द्वय ने किया। जिसमें मांग की है कि आपके गृह जिला सीहोर के रेल्वे स्टेशन पर कोरोना काल के समय से अनेक महत्वूर्ण ट्रेनों का स्टापेज नही हो रहा है। जिनमेेंं इन्टरसीटी इन्दौर ओवर नाईट जबलपुर हमसफर, इन्दौर पटना सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टापेज कराना अत्यंत आवश्यक है। इन ट्रेनों का स्टापेज नहीं होने से यात्रियों, व्यापारियों को काफी परेशानी आने के साथ ही आटो चालकों की रोजी रोटी यहां की जनता के साथ ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतामन गणेश मंदिर कुवरेश्वर धाम पर प्रतिदिन हजारों की तादात में महिनें भर में लाखो लोग ट्रेन से दर्शन करने बाहर से आते है। सीहोर जिले में आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुधनी सहित पुरे जिले  के  नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। स्टापेज ना होने से ट्रेन यात्रियों  को भोपाल से ट्रेन पकडऩा पड़ती है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि सीहोर के प्लेटफार्म की संख्या बड़ाकर दो की जगह चार की जावे, जिससे की ज्यादा से ज्यादा सीहोर नगर में ट्रेने रुक सके, साथ ही प्लेट फार्म पर डिस्प्ले नंबर भी लगाये जाये जिससे यात्रियों को डिब्बे में बैठने व उतरने में असुविधा ना हो सके। बारिश के दिनों में ट्रेनों में बैठेने पर पूरी तरह यात्री जनता भीग जाती है इस हेतु पूरे प्लेटफार्म में टीनशेड लगाई जावे, जिससे यात्रीयों को भीगने से बचाया जा सके। ज्ञापन को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित नागरकिो ंको आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपकी मांग पूर्ण की जावेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चौरसिया मसाज अध्यक्ष मोहन चौरसिया, गणेश चौरसिया, निरज, लखन चौरसिया, देवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button