Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : सीहोर जिला पंचायत वार्ड 13 से दिग्गज नेताओें की दावेदारी

- भाजपा औैर कांग्रेस केे प्रमुुख नेेता कर रहे चुनाव लड़नेे की तैयारी, होगा कांटे का मुकाबला

सुमित शर्मा, 9425665690

पंचायत से लेकर जनपद पंचायत, जिला पंचायत सहित नगरीय निकाय के चुनावों के लिए इस बार जमकर दावेदारी सामने आ रही है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेताओें सहित कई निर्दलीय भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वे जहां बिजली विभाग और पंचायत से नोड्यूज ले रहे हैं तोे वहीं चुनावी समीकरण को भी साध रहे हैं। ऐसी ही स्थिति सीहोर जिला पंचायत के वार्ड 13 में भी बन रही है। वार्ड नंबर 13 बुदनी विधानसभा में आता है। अब इस वार्ड से भाजपा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेे की तैयारी कर रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण मेें अन्य पिछड़ा वर्ग केे लिए वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 13 आरक्षित हुआ है। इसमें वार्ड पांच महिला ओबीसी केे लिए आरक्षित किया गया है। अब वार्ड नंबर 13 सेे भाजपा के कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वार्ड नंबर 13 बुधनी विधानसभा में आता है। बुदनी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओें में वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, अनार सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित रामसजीवन यादव की भी गिनती होती है। इन नेताओें में भाजपा के वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, अनार सिंह चौैहान, रामसजीवन यादव, घासीराम पटेेल, युवा नेताओें में नीतेेश साहू जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी जता रहे हैं। इधर कांग्रेस खेमेे में प्रबल दावेदारों में मलखान सिंह चंद्रवंशी, कमलेश पटेल, उमाशंकर नागर और गुड्डू पटेेल की दावेदारी सामनेे आ रही है।
ये है जिला पंचायत वार्डों की स्थिति-
जिला पंचायत सीहोर अध्यक्ष पद इस बार आरक्षण में अनारक्षित घोेषित हुआ है। इसी तरह जिला पंचायत के 17 वार्डोें में से अजा के लिए 4, अजजा के लिए 2, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 और अनारक्षित 9 वार्ड घोषित किए गए हैं। आरक्षण में वार्ड क्रमांक 7, वार्ड क्रमांक 8, वार्ड क्रमांक 9, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए हैं। इसमें से वार्ड 7 एवं वार्ड 10 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए हैं। वार्ड क्रमांक 5 और वार्ड क्रमांक 13 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसमें से वार्ड नंबर 5 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। आरक्षण में 9 वार्ड अनारक्षित हैं। इनमें से वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 6, 11, 14, 16, 17 हैं। इसमें से वार्ड 3, 4, 14, 16 और 17 महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
ये हैं प्रबल दावेदार-
भाजपा: आसाराम यादव, अनार सिंह चौैहान, रामसजीवन यादव, घासीराम पटेल, नीतेेश साहू।
कांग्रेस: मलखान सिंह चंद्रवंशी, कमलेश पटेल, उमाशंकर नागर, गुड्डू पटेेल।
निर्दलीय भी आजमाएंगे किस्मत-
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवार भी जिला पंचायत सदस्य के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगेे। हालांकि प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस केे बीच में होेगा। दिग्गज नेेताओें के चुनावी मैदान में उतरनेे से मुकाबला भी कांटे का होे जाएगा।
बैठक करके बनाएंगे समीकरण-
इधर चर्चा यह भी है कि भाजपा औैर कांग्रेस के एक ही वार्ड से इतनेे उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस केे नेता बैठकर समीकरण बनाएंगे और एक-एक उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेेंगे। हालांकि नामांकन को लेकर सभी नेता तैैयारी में जुटे हुए हैैं, लेकिन कौन चुनावी मैदान में होेगा औैर कौन अपना नाम वापस लेगा, ये सारी स्थितियां 10 जून के बाद साफ हो पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button