Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने दो ठेकेदारों के कायार्देश किए निरस्त

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा

सीहोर। जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यों की कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों की बैठक आयोजित कर विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों में अत्यधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं करने पर दो एजेंसियों मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल एवं मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल का कायार्देश निरस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर की अनुशंसा पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा दोनों एजेंसियों के आदेश निरस्त कर दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों के घरों तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की परियोजना जल जीवन मिशन बहुत की महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी 34 ठेकेदारों के कार्यों की ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने जिले में नल-जल योजना की धीमी गति पर सभी एजेन्सियों को तत्काल कार्य में गति लाते हुए एक जनवरी 2023 तक नल-जल प्रदाय योजना के सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही 199 नल-जल प्रदाय योजनाओं के 11 ठेकेदारों को 15 अप्रैल 2023 तक समस्त योजनाओं को पूर्ण करते हुए योजना के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान ठेकेदारों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को कार्यों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में मेसर्स कात्यायनी कम्यूनिकेशन भोपाल को आबंटित ग्राम बमूलिया भाटी, बेदाखेड़ी, खंडवा एवं मेसर्स श्रीजी इन्फा भोपाल को आवंटित ग्राम अहमदपुर की नल-जल प्रदाय योजना के कायार्देश निरस्त किए गए। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार, संबंधित अधिकारी तथा समस्त ठेकेदार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button