Sehore News : कलेक्टर ने नवोदय स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों को दिए सफलता के टिप्स

Sehore News : सीहोर। कलेक्टर श्री बालागुरु के. ने गुरुवार को श्यामपुर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन एक सुनहरा समय होता है, जिसमें कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से अपने और देश के भविष्य को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। उन्होंने सभी बच्चों से अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उसे पाने के लिए पूरी निष्ठा से कठिन परिश्रम करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कलेक्टर बालागुरू ने विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी की एक बैठक भी आयोजित की। बैठक में उन्होंने स्कूल की कार्यप्रणाली, मूलभूत व्यवस्थाओं और उपलब्धियों की समीक्षा की। इस दौरान स्कूल में छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने, बिजली कनेक्शन को 11 केवी से 33 केवी में बदलने, प्रवेश परीक्षा में छात्राओं का नामांकन बढ़ाने, कैंपस में सोलर लाइट लगाने, मुख्य गेट का सौंदर्यीकरण करने, बॉटनिकल गार्डन का विस्तार करने, अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण करनेए 400 मीटर का ट्रैक बनाने और हैंडपंप लगाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इन सभी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार, प्राचार्य डॉ. केएस बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version