
Sehore News : सीहोर। सोशल मीडिया पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है] जिसने प्रशासन को भी चौंका दिया है। किसी अज्ञात शख्स ने ‘डीसी सीहोर कलेक्टर ऑफिस सीहोर’ के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना दी और उस पर वर्तमान कलेक्टर बालागुरु के की तस्वीर लगा दी। हैरान करने वाली बात यह है कि देखते ही देखते 6,600 से ज्यादा लोगों ने इस फेक आईडी को फॉलो कर लिया।
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। जिला जनसंपर्क विभाग ने तुरंत लोगों को आगाह करते हुए बताया कि यह आईडी पूरी तरह से फर्जी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस पेज को न तो फॉलो करें और न ही इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया दें। असली और फर्जी आईडी के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं, ताकि लोग भ्रमित न हों।
साइबर सेल में शिकायत
प्रशासन ने इस फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए तुरंत साइबर क्राइम यूनिट और फेसबुक प्रबंधन को इसकी शिकायत कर दी है। अधिकारियों को डर है कि इस फर्जी पेज का इस्तेमाल अफवाह फैलाने या किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता था। इसी आशंका के चलते मामले की जांच तेज कर दी गई है।
जनसंपर्क अधिकारी की अपील
जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र ओगरे ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी नई आईडी को फॉलो करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध अकाउंट दिखता है, तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें।