Sehore News : काम्बिंग गश्त, अपराधी पस्त… 75 स्थायी, 37 गिरफ्तारी वारंटी पकड़ाए

- कार्रवाई के दौरान 3 अन्य फरार आरोपी भी पकड़ाए, रेहटी पुलिस ने 5, इछावर पुलिस ने 11 ओव्हर लोडिंग डंपरों को भी पकड़ा, लगाया जुर्माना

सीहोर। अपराधियों एवं अपराधों पर सख्ती करने के लिए समय-समय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से सीहोर पुलिस ने जिलेभर में कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिलेभर के थानों में काम्बिंग गश्त की गई। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक हुई काम्बिंग गश्त के दौरान जिलेभर में 75 स्थायी, 37 गिरफ्तारी वारंटियोें सहित 3 आरोपी अन्य अपराधों में फरार चल रहे थे उन्हें भी पकड़ा गया। रेहटी पुलिस ने 5 एवं इछावर पुलिस ने 11 ओव्हर लोडिंग डंपरों पर कार्रवाई करके उन पर जुर्माना भी ठोका है।
इन थानों ने पकड़े वारंटी –
काम्बिंग गश्त के दौरान सीहोर कोतवाली थाना पुलिस ने सीएमपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में 27 स्थायी एवं 7 गिरफ़्तारी सहित कुल 34 वारंटियों को पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस की तीन टीमें गठित कर देहात व शहर में रात्रि 12 बजे रवाना की गई। सुबह 5 बजे तक सघन गस्त कर मारपीट, चेक बाउंस सहित अन्य चिन्हित अपराधों के 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 27 स्थायी एवं 7 गिरफ़्तारी सहित कुल 34 वारंटी पकड़ गए।
इसी तरह रेहटी थाना पुलिस ने एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में 4 स्थायी एवं 1 गिरफ़्तारी सहित 5 वारंटियों को पकड़ा है। गश्त के दौरान रेहटी पुलिस ने 5 ओव्हर लोडिंग डंपरों पर भी कार्रवाई की है और उन पर 50 हजार का जुर्माना भी ठोका है। अहमदपुर पुलिस ने एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में दो टीम गठित करके 6 वारंटियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया। इसी तरह इछावर पुलिस ने एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीति देवरवाल के नेतृत्व में काम्बिंग गश्त कर 12 स्थायी एवं पांच गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 11 ओवरलोडिंग गाड़ियों पर चलानी कार्रवाई की गई एवं उनसे 1 लाख 23 हजार 500 रुपए का जुर्माना भी वसूली गया। भैरूंदा पुलिस ने थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में, श्यामपुर पुलिस ने थाना प्रभारी संध्या मिश्रा के नेतृत्व में, सिद्धिकगंज पुलिस ने थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में, थाना मंडी, थाना जावर, थाना आष्टा, थाना बुधनी सहित अन्य थानों द्वारा भी काम्बिंग गश्त करके अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़ की गई है।
अपराधों पर नियंत्रण के लिए की गई कार्रवाई –
प्रदेशभर सहित जिलेभर में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के बाद जिलेभर की पुलिस थाना टीमों ने रात्रि 12 से सुबह 5 बजे तक काम्बिंग गश्त करके अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़ की। इससे पहले भी जहां पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा थानों का औचक निरीक्षण किया गया था तो वहीं थानों को भी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए थे।

इनका कहना है-

पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों पर समय-समय पर सीहोर जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है। इस दौरान अपराधों में लिप्त अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़ की जाती है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाता है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए समय-समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, जिला-सीहोर