Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : नौकरी देने के नाम पर युवाओं को ठग रही कंपनी

- नौकरी देने के नाम पर बुलाया जाता है, फिर कहा जाता है ये नौकरी नहीं व्यवसाय है, जमा कराई जा रही है प्रारंभिक निवेेश के नाम पर राशि

सीहोर। एक तरफ जहां युवा बेरोजगार है और परेशान भी है, तो वहीं अब युवाओं की परेशानियों कोे ओेर ज्यादा बढ़ाया जा रहा है। ऐसा ही मामला सीहोर में भी सामने आया है, जहां पर एक टेक्सट्रा मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड नाम की कंपनी युवाओें के साथ धोखाधड़ी कर रही है और युवाओें कोे अपनेे जाल में फंसा रही है। कंपनी के एजेंट, कर्मचारी युवाओं को नौकरी देने केे नाम पर सीहोर बुलातेे हैं और फिर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया जाता है कि ये नौकरी नहीं व्यवसाय है। इसके लिए प्रारंभिक निवेश (शॉपिंग) के नाम पर उनसे अलग-अलग पदों के हिसाब सेे राशि ली जाती है। युवाओं से 5 हजार से लेकर 85 हजार रूपए तक की राशि ली जा रही है। इनके जाल में फंसे कई गरीब युवाओं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी पूरी तरह से फर्जी है और वे भी कंपनी के एजेंटोें के झांसे में आकर कंपनी को पैसे दे चुके हैं। उनका किसी तरह से पैसा निकल आए तो वे कंपनी की शिकायत भी करेंगे।

ऐसे ठगे जा रहे हैं युवा-
बेरोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओें को कंपनी के एजेेंट, कर्मचारी फोेन लगाकर उन्हें नौकरी देने के नाम पर बुलातेे हैं। सीहोर में कंपनी का कार्यालय वैष्णवी पैलेस कंचन बाग के पास इंग्लिशपुरा में बताया जा रहा है। कंपनी के एजेंट सीहोेर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के युवाओं सहित अपने परिचितोें को फोन लगाकर नौकरी देने के नाम पर बुलाते हैं। यहां पर युवाओं कोे प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण में युवाओं को बताया जाता है कि येे नौकरी नहीं है ये व्यवसाय है। इसमें वे लाखों कमा सकते हैैं, लेकिन उसके लिए उन्हें कंपनी के नियमों के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए राशि जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें भी ऐसे युवाओं कोे कंपनी में लाना होगा, जो बेरोजगार हैं। कंपनी केे एजेंट, कर्मचारी युवाओं पर दबाव डालते हैं कि वे भी बेरोजगार युवाओें कोे लेकर आएं। ये युवा इनके नीचे काम करेंगे। इस तरह से युवाओें को यहां बुलाकर ठगा जा रहा है।

पांच हजार से 85 हजार तक लेते हैं राशि-
सीहोेर के वैष्णवी पैलेस कंचन बाग के पास इंग्लिशपुरा में काम कर रही टेक्सट्रा मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड में युवाओं से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग राशि ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर कंसलटेंट पद के लिए 5 हजार रूपए, प्रमोटर पद के लिए 11 हजार रूपए, सीनियर प्रमोटर पद के लिए 28 हजार रूपए, असिस्टेंट सुपरवाइजर पद के लिए 55 हजार रूपए एवं एम्बेेसडर पद के लिए बड़ी राशि ली जाती है। कई युवा यहां पर 5 हजार से लेकर 85 हजार रूपए तक की राशि जमा करा चुके हैं। कंपनी द्वारा यह राशि प्रारंभिक निवेश (शॉपिंग) के नाम पर ली जा रही है।

शपथ पत्र में भी कंपनी सुरक्षित-
इन बेरोजगार युवाओें से राशि लेने के बाद इनसे टेक्सट्रा मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड द्वारा शपथ पत्र भी लिया जा रहा है, जिसमें कंपनी अपने आपको सुरक्षित रखते हुए सारी गतिविधियां एवं भविष्य में होनेे वाली परेशानियां नौकरी करने वाले पर ही डाल रही है। शपथ पत्र में कुछ इस तरह से भाषा का प्रयोग किया गया है कि यदि भविष्य में कंपनी के कार्यालय में कोई तोड़-फोड़ या अन्य वारदात होती है तोे उसका जिम्मेेदार भी शपथ पत्र देने वाले को ही ठहराया जाए। शपथ पत्र में पैसे जमा करने का जिम्मेेदार भी शपथ पत्र वाला ही है। कंपनी के कर्ता-धर्ताओं द्वारा यहां पर डायरेक्ट सैलिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है और बाद में बताया जाता है कि यहां कोई नौकरी नहीं है यहां पर व्यवसाय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button