
सीहोर। जिला कांग्रेस के तत्वाधान में चारों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन नवनिर्वाचित जिला प्रभारी सय्यद साजिद अली की मुख्य आतिथ्य में स्थानीय यशराज गार्डन लुनिया चौराहे पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर ने जिला प्रभारी सय्यद साजिद अली का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया एवं अपने स्वागत भाषण में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नेहरुजी एवं इंदिराजी ने देश की एकता और अखण्डता के लिये अपने खून का एक-एक कतरा इस देश के लिये न्योछावर कर दिया, स्व. राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजीव जी ने अपनी दूरदृष्टा से भारत को संचार क्रांति के क्षेत्र में भारत को सक्षम बनाया, भारत में कम्प्यूटर क्रांति का जनक भी राजीव जी को कहा जाता है साथ ही पंचायती राज्य लागू कर पंचायतों को उनकों अधिकार दिये। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार, के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर 2023 के विधानसभा चुनाव में समस्त कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से अपने-अपने क्षेत्रों में जुट जायें, तब जाकर सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी सय्यद सादिक अली ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों की एकता और ऊर्जा को देखते हुए मुझे पुरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में चारों विधानसभा में निश्चित ही कांग्रेस का परचम लहरायेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट कलीम उद्दीन कुरैशी ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।