
Sehore News : सीहोर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विक्रम मस्ताल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि बुधनी के माना निवासी रामदास मालवीय द्वारा लगातार फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा ने आरोप लगाया है कि रामदास मालवीय जानबूझकर महात्मा गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा वह निरीह पशुओं के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट डालते हैं जो पशुओं के प्रति घृणा का भाव दर्शाती है। कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि इस तरह की पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस कृत्य को निंदनीय और अपमानजनक बताते हुए रामदास मालवीय के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इस मामले की लिखित सूचना और साक्ष्य एसडीएम बुधनी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को भी दिए गए हैं।