
Sehore News : सीहोर। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा न किए जाने से नाराज सहकारिता कर्मचारियों ने अब मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों भोपाल में विंध्याचल भवन का घेराव करने के बाद भी जब उनकी मांगों पर केवल आश्वासन मिला तो प्रांतीय कार्यकारिणी ने यह फैसला लिया।
प्रांतीय कार्यकारिणी के अनुसार इस घेराव में प्रदेश भर से 54 हजार से ज्यादा सहकारिता कर्मचारी शामिल होंगे। कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया, लेकिन उनकी प्रमुख मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
सहकारिता कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
– कर्मचारियों की मांग है कि जिला बैंकों में 60 प्रतिशत कर्मचारियों का चयन तत्काल किया जाए, जो अभी तक रुका हुआ है।
– अक्टूबर 2023 से प्रति विक्रेता 18 महीने का 54 हजार रुपये का बकाया है। यह राशि 18 जिलों में तो शून्य है और 34 जिलों में इसका भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि यह राशि तत्काल दी जाए।
– कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन भी नहीं मिल रहा है, वह चाहते हैं कि शासन के आदेश के अनुसार उन्हें तुरंत इसका भुगतान किया जाए।