Sehore News : अपराधियों के हौसले बुलंद, जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया हमला

नसरुल्लागंज। सीहोर जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार अवैध कार्यों में लगे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करके जेल में भी भेजा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि अपराधियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। घटना नसरुल्लागंज की है, जहां पर नसरुल्लागंज पुलिस को जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके कार्रवाई की तो जुआरियों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन प्रहार के तहत मंगलवार देर रात को जुंए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर जुआरियों एवं महिलाओं ने साथ मिलकर हमला बोल दिया गया। इस घटना में एक एएसआई सहित दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज नगर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं पांच नामजद आरोपी एवं 7-8 अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद सीहोर एवं गोपालपुर का पुलिस बल नसरुल्लागंज थाने में तैनात किया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी। इस संबंध में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि मंगलवार रात्रि 11 बजे के लगभग हंड्रेड डायल पर सूचना मिली कि रेस्ट हाऊस रोड स्थित सर्वहारा कॉलोनी में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना प्राप्त की और एएसआई मुकेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे युवकों की चारों तरफ से घेराबंदी की। पुलिस को देख कर वहां पर मौजूद युवकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद महिलाओं द्वारा भी युवकों का साथ दिया गया और उन्होंने भी वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों की पिटाई की।
इस घटना में एएसआई मुकेश सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पर हुए हमले के बाद थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हमलावरों को अपनी गिरफ्त में लिया।पुलिस ने इस मामले में संजय कांचले, रामनारायण कांचले, वीरेंद्र, विजेंद्र, नम्रता, शिवानी, संध्या, संतोष, शिवम और अन्य 7 से 8 के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 353, 332, 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने संजय कांचले, रामनारायण कांचले, वीरेंद्र, विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।