Sehore News : खाटू श्याम के भजनों पर झूम उठे श्रृद्धालु,

सीहोर। शशांक सक्सेना मित्र मंडल के तत्वाधान में अहमदपुर में खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा और अनुष्का ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। खाटू श्याम के भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, जिसमें श्रृदालु भजनों की प्रस्तुतियों पर थिरकते हुए नजर आए। इस आयोजन में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। रविवार को इस धार्मिक आयोजन में बडी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे। भजन गायिकाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए और खाटू श्याम की भक्ति में झूम उठे। इस दौरान लोगों ने भजनों का आनंद उठाया और गायिकाओं को सराहा। इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोग आपस में जुडे़ रहते हैं। संस्कृति को युवा पीढ़ी जान पाती है। इसके साथ ही युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित श्रृद्धालुओं पर पुष्पवर्षा करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में युवा साथी रूचि ले रहे हैं। आज के इस आधुनिक दौर में परंपराओं और संस्कृति को मजबूत बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। आगामी दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से उनके परिवार को सदैव प्यार मिलता रहा है। वह उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर स्तर पर संघर्ष के लिए हमेशा तैयार हैं।

Exit mobile version