
सीहोर। शशांक सक्सेना मित्र मंडल के तत्वाधान में अहमदपुर में खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायिका अधिष्ठा और अनुष्का ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। खाटू श्याम के भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, जिसमें श्रृदालु भजनों की प्रस्तुतियों पर थिरकते हुए नजर आए। इस आयोजन में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना और जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।