Sehore News : नगर पालिका के तत्वाधान में चल रही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिला सतरीय फुटबाल प्रतियोगिता

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर नगर पालिका के तत्वाधान में नगर पालिका के तत्वाधान में जारी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेल गए एक मात्र मैच में कांटे के मुकाबले में प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीआई ने मंडी वाइस को 2-1 से हराया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम एक-एक की बराबरी पर चल रही थी, लेकिन मैच के अंतिम समय में आशीष ने सेंटर लाइन के पास से गोल करने अपनी टीम को विजय दिलाई। इस संबंध में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि गुरुवार को आरसीआई और मंडी वाइस के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में मंडी वाइस की ओर से अरुण ने मैच के 15 वें मिनिट पर एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद आरसीआई फुटबाल टीम के तरुण ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। इस प्रकार यह मैच अंतिम समय तो रोमांचक हो गया था, लेकिन स्ट्राइकर आशीष ने अपने खेल का कौशल दिखाते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई। दोनों ही टीम प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीत कर अच्छी पोजिशन में है। मैच के दौरान खेल अधिकारी अरविन्द इलिजार और जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से कोच मनोज कन्नोजिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। नपाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर यह प्रतियोगिता चर्च मैदान पर जारी है। इसमें शुक्रवार को पहला मैच मंडी वाइस-रेहटी, दूसरा मुकाबला सीहोर क्लब-आष्टा और अंतिम मैच सीहोर वाइस और आरसीआई के मध्य खेला जाएगा।

Exit mobile version