
सीहोर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में 15 शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल से दो छात्र-छात्राओं ने टीम के रूप में पेंटिंग बनाने के लिए सहभागिता की। प्रतियोगिता में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने छात्र-छात्राओं से पेंटिंग के उद्देश्य के बारे में चर्चा की एवं उत्कृष्ट पेंटिंग्स की सराहना की। जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूतन हायर सेकण्डरी स्कूल सीहोर, द्वितीय स्थान सीएम राईज मनुवेन हायर सेकंडरी स्कूल, तृतीय स्थान आॅक्सफोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सीहोर को प्राप्त हुआ। साथ ही सांत्वना पुरस्कार आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर, शासकीय हाई स्कूल बरखेड़ी एवं शासकीय हाई स्कूल ग्वालटोली को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डीपीसी अनिल श्रीवास्तव, प्रभारी डीइओ एचएस निमजे एवं प्राचार्य आलोक शर्मा उपस्थित थे।