Newsमध्य प्रदेशसीहोर

Sehore News : जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, 50 साल तक कार्य करने वालों का किया सम्मान

सीहोर। फोटोग्राफर को कैमरा रखने में शरमाना नहीं चाहिए, फोटो एक ऐसी कला है जिसे अनपढ़ भी पढ़ सकता है और कुछ फोटो में तो कैप्शन भी देने की जरुरत नहीं होती है। फोटोग्राफी को बहुत ही सम्मान का पेशा बताते हुए उन्होंने कहा कि तस्वीरें खुद बोलती हैं। उक्त विचार शहर के सोया चौपाल के समीपस्थ श्री राधेश्याम विहार कालोनी में विश्व फोटोग्राफी डे पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान लगातार 60 सालों से अधिक फोटोग्राफी क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ फोटोग्राफ राजेन्द्र वोरा ने कहे। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के कार्य में पूरी ईमानदारी और मेहनत से करते रहना चाहिए। जिस कार्य हमें सौंपा गया है उस कार्य में समर्पण जरूरी है, उन्होंने जिला फोटोग्राफी एसोसिएशन को सुझाव देते हुए कहा कि अपनी आय का कुछ अंश दान और सेवा कार्य में सहयोग करना चाहिए। इसके अलावा आपातकाल कोष की व्यवस्था होनी चाहिए। एसोसिएशन की ओर से अनिल बक्सी अन्नु ने लगातर इस पेश में समर्पित तीन बुजुर्ग फोटोग्राफ जिन्होंने लगातार करीब 55 सालों से फोटोग्राफी के क्षेत्र में कार्य किया और अब उनका परिवार इस पेश में कार्य कर रहा है।
इस मौके पर वरिष्ठ फोटोग्राफ राजेन्द्र शर्मा बब्लगुरु ने कहा कि एसोसिएशन का निर्णय की मैं दिल से प्रसन्नता करता हूं। आप सभी फोटोग्राफर युवा पीढ़ी के है। फोटोग्राफर का जुनून ही उसे उसकी मंजिल तक ले जा सकता है। जज्बात और ख्वाब ही आम इंसान को कलाकार बनाते हैं। कैसे तस्वीरें दुनिया की विभिन्न कठोर वास्तविकताओं को व्यक्त करने के लिए एक प्रभावी माध्यम के रूप में कार्य करती हैं। अच्छी तस्वीरें अपने पीछे जो प्रभाव छोड़ती हैं, वह बहुत बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि इनका आपके दिमाग पर स्थायी प्रभाव पड़ता है। आज फोटोग्राफी दिवस है। इसके लिए सभी को मेरी ओर से बधाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुकेश राठौर लक्की स्टूडियो ने बताया कि शनिवार को हर साल की तरह इस साल भी दिवस पूरी आस्था के साथ मनाया गया। आयोजन में श्रीराधेश्याम विहार कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी ने जो सहयोग दिया है।
तस्वीर लेने से पहले कॉन्सेप्ट बन जाना चाहिए
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नु भाई ने कहा कि विजन के साथ ही विजुलाइजेशन बहुत जरूरी है। तस्वीर लेने से पहले कॉन्सेप्ट बन जाना चाहिए कि हमे कैसी तस्वीर लेनी है। इसके साथ ही तस्वीर में ज्यामितीय लकीरों, लाइट और सेंस आॅफ फीलिंग हो तो कम्पलीट पिक्चर बनती हैं। उन्होंने बताया कि रचनात्मक होना और नई तकनीक को अपनाना ही सफल फोटोग्राफर बनने का तरीका है।
एसोसिएशन करेगी सेवा और धार्मिक कार्यक्रम
शनिवार को एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया था, इस बैठक में फोटोग्राफी कार्य में करीब 50 सालों से कार्य करने वाले रमेशचंद्र मेहता, राजेन्द्र वोरा और राजेन्द्र शर्मा गुरु के सुझाव पर निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में एसोसिएशन के सभी सदस्य सेवा के कार्य में संलग्र रहेगे, चाहे नेत्रदान हो, रक्तदान हो, पौधा रोपण सहित अन्य कार्य में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए हर 15 दिन में एसोसिएशन की बैठक और सदस्यता आदि का गठन किया जाएगा। कार्यक्रम में राकेश नामदेव, गगन मेहता, प्रशांत वोरा, मनीष दत्ता, विक्की यादव, विनोद वारिया, मनोज परिहार, प्रकाश यादव, राज राठौर, रवि यादव, सोनू यादव, मोहित किंगर, मनीष त्यागी, फिरोज बेग, अवधेश परमार, सचिन महोबिया, अजय गुप्ता, विकास पाटीदार आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button