Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : राणा सांगा पर टिप्पणी के विरोध में जले पुतले, सौंपे ज्ञापन, विरोध हुआ तेज

- जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में हुए धरना-प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन

सीहोर। संसद में राणा सांगा को लेकर की गई उत्तरप्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। करणी सेना, अखिल भारतीय राजपूत समाज, क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा सहित सकल हिंदू समाज द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की जमकर आलोचना की जा रही है तो वहीं उनके जगह-जगह पुतले जलाकर उनके इस्तीफे की भी मांग की जा रही है। राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन के साथ ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिले के भैरूंदा, रेहटी, आष्टा, बुधनी, इछावर सहित अन्य स्थानों पर भी सकल हिन्दू समाज द्वारा विरोध जताते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए।
सीहोर में क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा ने किया पुतला दहन-
सीहोर के लीसा टाकीज चौराहे पर राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने महाराणा सांगा को भारत की संसद में अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया एवं संसद से बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के प्रदेश प्रभारी गजराज सिंह तंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए, जिनकी उपस्थिति में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया और सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर राजपूत समाज के करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठा. ईश्वर सिंह चौहान, लखन सिंह राजपूत भटोनि, ठाकुर राजा सिंह गोहिल, बाबूलाल राजपूत छापरी, धरम सिंह सरपंच भटोनि, ठाकुर सिंह राजपूत, दीपक सिंह आनंदीपुरा, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, अखिलेश प्रताप सिंह डोडिया, विनोद सिंह सिसोदिया, विजेंद्र सिंह देवड़ा, जगदीश सिंह राजपूत, विजेंद्र सिंह भटोनि, रवि राजपूत (ओमश्री), राजेश सिंह केलवा सहित समस्त राजपूत सरदार उपस्थित रहे।
रेहटी में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, हुई इस्तीफे की मांग-
रेहटी नगर के समस्त हिंदू समाज द्वारा भी रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सकल हिंदू समाज ने मांग की है कि ऐसे जनप्रतिनिधि को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन सौंपने के बाद युवा नेता एवं समाजसेवी नीरज सिंह भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनसे इस्तीफा लेना चाहिए। सांसद ने ऐसे महान व्यक्ति को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, जिन्होंने हमेशा से हिन्दू समाज की रक्षा की। राणा सांगा ने गुजरात, मालवा के सुल्तानों को हराया, बाबर को पराजित किया। जख्मी होकर भी उन्होंने हिन्दू समाज की रक्षा की है। राणा सांगा ने अपने देश, सर्व समाज, हिंदुत्व के लिए अपने शरीर पर कई घाव खाए। उन्होंने एक हाथ, एक पैर के साथ भी अनेकों युद्ध लड़े और हिंदुत्व एवं हिंदुस्तान की हमेशा से रक्षा की। ऐसे महान पुरुष पर ऐसी टिप्पणी बिल्कुल नहीं सहन की जाएगी। इस मौके पर नीरज सिंह भाटी, राजेश राजपूत, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, संदीप राजपूत, हनमत सिंह राजपूत, बलवंत सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या हिन्दू समाज के लोग शामिल रहे।
भैरूंदा में सर्व राजपूत समाज ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में सर्व राजपूत समाज ने भैरुंदा में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राणा सांगा के इस्तीफे की भी मांग की गई। यहां बता दें कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में राणा सांगा को गद्दार करार देते हुए ये दावा किया था कि उन्होंने मुगल बादशाह बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए भारत में आमंत्रित किया था। इस बयान के बाद अब सर्व राजपूत समाज में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है। इधर भैरूंदा में सर्व राजपूत समाज सहित सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुए और उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समाजसेवी नीरज सिंह भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने देश की सर्वाेच्च पंचायत संसद के अंदर एक बहुत ही गलत तरीके का वक्तव्य दिया है। मेवाड़ नरेश हिंदुओं के रक्षक महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) जो अपने देश, सर्व समाज, हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपने शरीर पर कई घाव लेकर अनेकों युद्ध लड़े और हिंदुत्व एवं हिंदुस्तान की हमेशा रक्षा की। ऐसे महान पुरुष पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी कर सर्व हिंदू समाज एवं राजपूत समाज को अपमानित किया गया है। हमारे हिंदुस्तान की धरोहर एवं इतिहास को कलंकित करने का कृत्य किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित रहे। राणा सांगा को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बुधनी, इछावर, आष्टा सहित कई अन्य स्थानों पर भी ज्ञापन सौंपकर सांसद के इस्तीफे की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button