Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : पं. प्रदीप मिश्रा के जर्जर मकान के शेष हिस्से को ढहाने की कवायद जारी

Sehore News : सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान का एक हिस्सा रविवार को ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राहत की बात यह रही कि नगर पालिका ने पहले ही इस जर्जर मकान को खाली करा लिया था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। अब बचे जर्जर हिस्से को भी जेसीबी की मदद से गिरा रही है।
बता दें कलेक्टर बालागुरू के. ने लगभग तीन महीने पहले ही सभी नगर निकायों को बारिश से पहले जर्जर भवनों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत सीहोर नगर पालिका ने शहर में जर्जर मकानों के मालिकों को नोटिस जारी किए थे, जिनमें पंडित प्रदीप मिश्रा का पैतृक मकान भी शामिल था। इस मकान को दो महीने पहले ही खाली करा लिया गया था।
प्रशासनिक कार्रवाई का असर 1 अगस्त को भी दिखा था, जब राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की टीमों ने मिलकर शहर के पांच जर्जर मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया था। हालांकि, उसके बाद यह कार्रवाई रुक गई थी। पंडित मिश्रा का यह मकान भी खतरनाक स्थिति में था और प्रशासन की सक्रियता के कारण ही समय रहते इसे खाली करा लिया गया था। इधर सोमवार से शेष बचे मकान को गिराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button