
सीहोर। जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे से 1:30 बजे तक सीहोर जिले के निर्धारित 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बुदनी विकासखण्ड के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों में त्रुटिवश परीक्षा केन्द्र का स्थान एवं क्रमांक गलत अंकित हो गया है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर परीक्षा केन्द्र क्रमांक 12330201 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बुदनीघाट के स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बुदनी पढ़े और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 12330202 शासकीय उच्चतर माध्यमिक बुधनी के स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक बुदनीघाट बुधनी पढ़े। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बुदनी विकासखण्ड के परीक्षा क्रमांक 12330201 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुदनीघाट के 312 परीक्षार्थियों के लिए रोल नंबर क्रमांक 1918458 से 1918769 तक तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 12330202 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधनी के 189 परीक्षार्थियों के रोल नंबर 1918770 से 1918958 तक सीबीएससी के माध्यम से जारी किए गए है।