Sehore News : आबकारी विभाग ने राजसात किए वाहनों की नीलामी की

सीहोर। जिला आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई के दौरान राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की गई। इससे कुल 5 वाहनों की नीलामी से 3 लाख 88 हजार 650 रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिला आबकारी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अवैध शराब परिवहन एवं चैकिंग के दौरान जप्त किए गए 14 वाहनों की नीलामी के लिए टेंडर बुलाए गए थे। इसमें 7 वाहनों के लिए 11 लोगों ने टेंडर भरे थे। पांच वाहनों के लिए टेंडर में आरक्षित राशि 3 लाख 77 हजार 500 रुपए की थी, लेकिन राजसात किए गए 14 में से 5 वाहनों की नीलामी कुल 3 लाख, 88 हजार 650 रुपए में की गई। इस कार्यवाही के दौरान टेंडर समिति के अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर (कलेक्टर प्रतिनिधि) सतीश राय, एसडीओपी (पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि) निरंजन सिंह राजपूत एवं जिला आबकारी अधिकारी (सदस्य सचिव) कीर्ति दुबे सहित टेंडरदाता एवं आबकारी विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

Exit mobile version