Sehore News : वीआईपी जिले सीहोर में अन्नदाता क्रोधित, नदी से लेकर सडक़ तक प्रदर्शन

Sehore News : सीहोर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में किसानों के हालात बदतर होते जा रहे हैं। अपनी खराब हो चुकी सोयाबीन की फसल और सालों से अटकी बीमा राशि से नाराज सैकड़ों किसानों ने सडक़ पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पीपलनेर और आसपास के गांवों से आए इन किसानों ने अपनी बर्बाद हो चुकी फसलें हाथों में लेकर प्रदर्शन किया और बीमा कंपनियों के साथ-साथ कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
किसानों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से हर साल उनकी सोयाबीन की फसल चौपट हो रही है, लेकिन उन्हें आज तक एक रुपये का भी मुआवजा नहीं मिला। उनका आरोप है कि बीमा कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारी न तो फसलों का सर्वे कर रहे हैं और न ही उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं। इस साल भी जब फसल पूरी तरह खराब हो गई और कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
जल सत्याग्रह से लेकर सडक़ प्रदर्शन तक
पिछले एक हफ्ते से किसान नेता एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने जल सत्याग्रह भी किया और कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें सडक़ पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। इस प्रदर्शन में मानसिंह परमार, गजराज सिंह राजपूत, इंदर पटेल और लक्ष्मी नारायण सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराया जाए और बकाया बीमा राशि जल्द से जल्द जारी की जाए।