Sehore News : किसान भाई जैविक खेती अपनाएं : सांसद

सीहोर। प्रधानमंत्री सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक देश, एक उर्वरक, एग्री स्टार्टअप एवं किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त को सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में स्थानांतरित किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का सीधा प्रसारण कृषक संगोष्ठी भवन शाहगंज में देखा गया। इसमें सांसद रमाकांत भार्गव सहित बड़ी़ संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री भार्गव ने किसानों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सांसद श्री भार्गव ने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन और उद्यानिकी भी अपनाएं, ताकि आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की जा सके। उन्होंने कहा कि किसान भाई कम लागत में अधिक पैदावार के लिए उन्नत बीजों तथा नवीनतम कृषि तकनीक की उपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसान जैविक खेती अपनाएं और अपनी कुछ भूमि में जैविक खेती भी करें। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक केके पांडे ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।




