
Sehore News : सीहोर। पांच साल से अपनी खराब फसलों की बीमा राशि का इंतजार कर रहे किसानों का सब्र अब जवाब दे चुका है। अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से भोपाल, सीहोर और शाजापुर जिलों में अलग-अलग तरीकों से आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया। कई किसान पानी की टंकी पर चढ़ गए और हाथों में खराब सोयाबीन की फसल लेकर थाली व घंटी बजाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
किसानों का कहना है कि वे बीते कई दिनों से जल सत्याग्रह, खेतों में धरना और पेड़ों पर चढक़र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन के तहत किसान लगातार कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने बताया कि जब जमीन पर रहकर उनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच रही थी तो उन्होंने यह फैसला लिया कि वे पानी की टंकी पर चढक़र आसमान से अपनी बात पहुंचाएंगे। उनका मानना है कि थाली और घंटी की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचेगी और उन्हें पांच साल से लंबित फसल बीमा राशि मिल पाएगी।