Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : 39 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में बंद, 3 दिसंबर को खुलेगी किस्मत

सीहोर जिले में हुआ 83.86 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा इछावर में 85.73 तो सबसे कम सीहोर में 81.37 प्रतिशत हुआ, आष्टा में 84.29 प्रतिशत एवं बुधनी में हुआ 84.07 प्रतिशत मतदान

सीहोर। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम मशीन में बंद हो गया है। अब 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही प्रत्याशियोें की किस्मत का ताला भी खुलेगा। 17 नवंबर कोे सीहोर जिले में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक करीब 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसेे ज्यादा मतदान का प्रतिशत इछावर विधानसभा में रहा। यहां पर 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सबसेे कम सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह जिले की आष्टा विधानसभा में 84.29 एवं बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री ने किया परिवार मतदान-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ जैत पहुंचकर मतदान किया। मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही बुधनी पहुंचे एवं वहां पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे ग्रह ग्राम जैत पहुंचे एवं वहां पर रात्रि विश्राम किया। सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह एवं कुणाल सिंह चौहान ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बुधनी विधानसभा के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे एवं मतदान का जायजा भी लिया। कार्तिकेय सिंह चौहान भी कई मतदान केद्रों पर पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने अपने ग्रह ग्राम इटारसी के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इसके बाद वे भी बुधनी, शाहगंज सहित कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
सुबह से ही लगी लंबी-लंबी लाइनें- 
मतदान को लेकर मतदाताओें में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं दिखीं। सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए पहुंच गए। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर कुमारी फरहा खान ने पहली बार मतदान किया। इस दौरान बुधनी विधानसभा के मतदान केंद्र ग्राम पंचायत सोयत में 90 वर्षीय जगन्नाथ कापड़ी ने भी पहुंचकर अपना वोट डाला। इसी तरह 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता महेश दुबे ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह और एएसपी गीतेश गर्ग ने भी अनेक मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने पत्नी निर्मला सिंह के साथ आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक-253 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से भी मतदान करने की अपील की।
चुनाव प्रेक्षक ने भी किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-
चुनाव प्रेक्षक सुरेश चौधरी ने अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा की।
इन प्रत्याशियों की किस्मत हुई ईव्हीएम में बंद-
इछावर विधानसभा 
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. करण सिंह वर्मा-भाजपा कमल
2. शैलेंद्र पटेल-कांग्रेस हाथ का पंजा
3. हरिप्रसाद सिसोदिया-बसपा हाथी
4. जितेंद्र कुमार-आजाद समाज पार्टी केतली
5. धूलसिंह धम्म-बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
6. अजबसिंह मेवाड़ा-निर्दलीय अंगूठी
7. गुरमीत सिंह गांधी-निर्दलीय गन्ना किसान
8. जैन-निर्दलीय आरी
9. दौलत सिंह -निर्दलीय कैमरा
10. मोहन सिंह-निर्दलीय सेब
11. रमेश बारेला-निर्दलीय अलमारी
सीहोर विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. सुदेश राय-भाजपा कमल
2. शशांक रमेश सक्सेना-कांग्रेस हाथ का पंजा
3. कमलेश दोहरे-बसपा हाथी
4. अनुपमा तिवारी-राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी फब्बारा
5. मोहम्मद अकरम कुरैशी-निर्दलीय कैंची
6. डॉ. अकरम खां-निर्दलीय बल्ला
7. आकाश-निर्दलीय रबर की मुहर
बुधनी विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. विक्रम मस्ताल शर्मा-कांग्रेस हाथ का पंजा
2. शिवराज सिंह चौहान -भाजपा कमल
3. दिनेश आजाद-आजाद समाज पार्टी केतली
4. धर्मेंद्र सिंह पंवार-राईट टू रिकॉल पार्टी प्रेशर कुकर
5.ओबीसी प्रहलाद चौरसिया-गौंगपाआरी
6. महामंडेलश्वर स्वामी वैराग्यानंद-सपा साइकिल
7. अब्दुल रशीद-निर्दलीय करनी
8. छोटेलाल-निर्दलीय बल्ला
9. प्रेमनारायण-निर्दलीय हाथ गाड़ी
10. बृजमोहन धुर्वे-निर्दलीय नारियल फार्म
11. विजय नंदन-निर्दलीय आदमी व पालयुक्त नौका
12. हेमराज पेठारी-निर्दलीय अंगूर
आष्टा विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. कमल सिंह चौहान-कांग्रेस हाथ का पंजा
2. गोपाल सिंह इंजीनियर-भाजपा कमल
3. बद्रीलाल कटारिया-बसपा हाथी
4. अजय परमार-आजाद समाज पार्टी केतली
5. आम्बाराम मालवीय-सपा साइकिल
6. कमलसिंह जांगड़ा-राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी हीरा
7. सोभाल सिसोदिया-समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा
8. नरेशचंद्र सूर्यवंशी-निर्दलीय छड़ी
9. संतोष कुमार दामड़ियां-निर्दलीय बल्ला
इनका कहना है- 
सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। मतदाताओें ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया एवं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस टीम लगातार मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग करती रही। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई थी।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button