सीहोर। जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम मशीन में बंद हो गया है। अब 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही प्रत्याशियोें की किस्मत का ताला भी खुलेगा। 17 नवंबर कोे सीहोर जिले में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक करीब 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसेे ज्यादा मतदान का प्रतिशत इछावर विधानसभा में रहा। यहां पर 85.73 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सबसेे कम सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह जिले की आष्टा विधानसभा में 84.29 एवं बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री ने किया परिवार मतदान-
सुबह से ही लगी लंबी-लंबी लाइनें-
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा-
चुनाव प्रेक्षक ने भी किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-
चुनाव प्रेक्षक सुरेश चौधरी ने अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा की।
इन प्रत्याशियों की किस्मत हुई ईव्हीएम में बंद-
इछावर विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. करण सिंह वर्मा-भाजपा कमल
2. शैलेंद्र पटेल-कांग्रेस हाथ का पंजा
3. हरिप्रसाद सिसोदिया-बसपा हाथी
4. जितेंद्र कुमार-आजाद समाज पार्टी केतली
5. धूलसिंह धम्म-बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
6. अजबसिंह मेवाड़ा-निर्दलीय अंगूठी
7. गुरमीत सिंह गांधी-निर्दलीय गन्ना किसान
8. जैन-निर्दलीय आरी
9. दौलत सिंह -निर्दलीय कैमरा
10. मोहन सिंह-निर्दलीय सेब
11. रमेश बारेला-निर्दलीय अलमारी
सीहोर विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. सुदेश राय-भाजपा कमल
2. शशांक रमेश सक्सेना-कांग्रेस हाथ का पंजा
3. कमलेश दोहरे-बसपा हाथी
4. अनुपमा तिवारी-राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी फब्बारा
5. मोहम्मद अकरम कुरैशी-निर्दलीय कैंची
6. डॉ. अकरम खां-निर्दलीय बल्ला
7. आकाश-निर्दलीय रबर की मुहर
बुधनी विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. विक्रम मस्ताल शर्मा-कांग्रेस हाथ का पंजा
2. शिवराज सिंह चौहान -भाजपा कमल
3. दिनेश आजाद-आजाद समाज पार्टी केतली
4. धर्मेंद्र सिंह पंवार-राईट टू रिकॉल पार्टी प्रेशर कुकर
5.ओबीसी प्रहलाद चौरसिया-गौंगपाआरी
6. महामंडेलश्वर स्वामी वैराग्यानंद-सपा साइकिल
7. अब्दुल रशीद-निर्दलीय करनी
8. छोटेलाल-निर्दलीय बल्ला
9. प्रेमनारायण-निर्दलीय हाथ गाड़ी
10. बृजमोहन धुर्वे-निर्दलीय नारियल फार्म
11. विजय नंदन-निर्दलीय आदमी व पालयुक्त नौका
12. हेमराज पेठारी-निर्दलीय अंगूर
आष्टा विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. कमल सिंह चौहान-कांग्रेस हाथ का पंजा
2. गोपाल सिंह इंजीनियर-भाजपा कमल
3. बद्रीलाल कटारिया-बसपा हाथी
4. अजय परमार-आजाद समाज पार्टी केतली
5. आम्बाराम मालवीय-सपा साइकिल
6. कमलसिंह जांगड़ा-राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी हीरा
7. सोभाल सिसोदिया-समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा
8. नरेशचंद्र सूर्यवंशी-निर्दलीय छड़ी
9. संतोष कुमार दामड़ियां-निर्दलीय बल्ला
इनका कहना है-
सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है। किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। मतदाताओें ने भी बढ़-चढ़कर मतदान किया एवं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस टीम लगातार मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग करती रही। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई थी।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोर