
बुदनी। सीहोर जिले के बुदनी विकासखंड स्थित नारायणपुर के एक सरकारी स्कूल में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कक्षा पहली में पढ़ने वाली सात वर्षीय मासूम की जान चली गई। मासूम की जान स्कूल में फैले तारों से निकले करंट के कारण गई।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के कारण स्कूल के पास पानी भरा गया था। बारिश के साथ चली तेज हवा से तार भी टूट गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान कक्षा पहली में पढ़ने वाली छात्रा वंशिका केवट पुत्री बबलू केवट उम्र 7 साल निवासी नारायणपुर खेलते-खेलते बिजली के टूटे तारों के पास चली गई, जहां पर उसे करंट लग गया। परिजनों सहित प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया है कि इसमें स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। स्कूल प्रांगण के आसपास बिजली के निकले हुए तार लटक रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। 2 दिनों से हो रही बरसात के कारण आसपास पानी भर गया था, लटक रही तारों में से ही एक तार टूट कर नीचे पानी में गिर गई थी, जिसके कारण छात्रा की करंट लगने से दुखद मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति देखी। इसके बाद शाहगंज थाने में मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम बुदनी में कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में शाहगंज थाना प्रभारी नरेन्द्र कुलस्ते ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी उदय भिड़े ने कहा कि मामले में स्कूल की प्राचार्य संध्या पटेल से जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में करेंट लगने से बालिका की मौत हुई है।