Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News… प्रतिबंध के बावजूद पकड़ी जा रही मछली, विभाग को सुध नहीं, पुलिस कर रही कार्रवाई

रेहटी-भैरूंदा पुलिस ने की कार्रवाई, पकड़ी परिवहन करते हुए गाड़ियां एवं मछलियां

सीहोर। प्रदेशभर में 16 जून से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर रोक लगाई जाती है। यह रोक मछलियों के प्रजनन काल के दौरान लगाई जाती है, ताकि उनकी संख्या में वृद्धि हो सके। इस दौरान मछली पकड़ना, बेचना, खरीदना, और परिवहन करना प्रतिबंधित है, लेकिन रोक के बावजूद नर्मदा सहित अन्य नदियों से बेधड़क मछलियां पकड़ी जा रही हैं एवं इनका लगातार परिवहन किया जा रहा है। मछली पकड़ने पर रोक लगाने की जिम्मेदारी मत्स्य विभाग की होती है, लेकिन विभाग को इसकी सुध ही नहीं है। अब पुलिस मछली पकड़कर इनका परिवहन करने वालों की धड़पकड़ करके कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में जिले की रेहटी एवं भैरूंदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मछलियों का परिवहन करने वाली गाड़ियों सहित उनके पास से भारी मात्रा में मछलियां भी जप्त की हैं।
रेहटी पुलिस ने 273 किलो मछली एवं गाड़ी जप्त कर आरोपी पर की कार्रवाई-
जिले में अवैध कार्यों पर सख्ती एवं रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मछली से भरी हुई एक महिन्द्रा पिकअप कीमत 4 लाख एवं 273 किलो मछली कीमती 33,500 रुपए जप्त की है। जानकारी के अनुसार रेहटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि मछली का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद उनि महेश सिंह धुर्वे, लवकेश जाट ने सूचना की तस्दीक हेतु बोरी नहर पर पहुंचकर सलकनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया। इस दौरान एक पिकअप को रोककर उसकी जांच की गई, जिसमें अवैध रूप से मृत मछली भरी हुई थी, जो अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। पुलिस ने पिकअप के चालक का नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम अयाज खान पिता अनवर खां आयु 19 साल निवासी वार्ड नंबर 1 सुभाष कोलोनी भैरूंदा बताया एवं स्वयं की मछली भरकर लाना बताया। पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा तैयार किया एवं आरोपी चालक अयाज खान पर अपराध धारा 5 मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित 1981 अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके पास से पिकअप कीमत 4 लाख एवं 39 नग मछली भरी हुई है जो लगभग 273 किलो कीमती 33,500 रुपए भी जप्त की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, जयनारायण, जितेन्द्र गौर, लवकेश जाट, विकास नागर की सराहनीय भूमिका रही।
भैरुंदा पुलिस ने पिकअप सहित 800 किलो मछली पकड़ी –
भैरूंदा पुलिस को सूचनाकर्ता अजय श्रीवास्तव मप्र मत्स्य महासंघ (सहकारी) मर्यादित इंदिरासागर जलाशय नर्मदानगर जिला खंडवा की सूचना पर अवैध रूप से मछली परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता श्यामबाबू विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी सीहोर नाका भैरुंदा के कब्जे से एक पिकअप एवं उसमें रखी 800 किलो मछली जप्त की गई। पुलिस ने फिशरिश एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में उनि राजेश यादव, दिनेश जाट, विपिन की सराहनीय भूमिका रही।
रेहटी पुलिस ने 2000 के ईनामी फरार आरोपी को दबोचा-
रेहटी थाना पुलिस ने बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में 2 हजार रुपए के ईनामी फरार आरोपी का दबोचा है। जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर 2022 को आरोपी के विरुद्ध अप.क्रं 540/22 धारा 419,420,467,468,471भादवि एवं अप.क्र. 541/22 धारा 419,420,467,468,471भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। इसकी पुलिस लगातार तलाश भी कर रही थी। गत दिवस पुलिस ने वर्ष 2022 से फरार 2 हजार रुपए के इनामी आरोपी अमजद खान पिता हिमायु खान उम्र 46 साल निवासी 19- ए बागदिलकुशा पेट्रोल पंप के पीछे थाना ऐशबाग जिला भोपाल को न्यू मार्केट भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय नसरूल्लागंज में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सराटी, लवकेश जाट, विकास नागर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button