
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र का चहुमुखी विकास सरपंचों की एकता के बल पर ही होगा। जनहित एवं ग्रामीण विकास के लिए सरपंच अपने हक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाएं। पंचायती राज योजनाओं में ग्राम पंचायत की सशक्त भूमिका जनप्रतिनिधियों की सुनिश्चित भागीदारी के लिए सरपंचों के अधिकारों में बढ़ोतरी जरूरी है।शनिवार को उक्त विचार शहर के सोया चौपाल स्थित एक निजी होटल में सरपंच एकता कल्याण संघ की एक विशेष बैठक के दौरान एक बार फिर से संघ के जिलाध्यक्ष बने एलम सिंह दांगी ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिर से हर ब्लाक का पूरे जिले में गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को इस दौरान जनपद पंचायत सीहोर के इछावर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सरपंच नीरज परमार निवासी रफीगंज को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान इछावर विधानसभा जनपद पंचायत सीहोर के बड़ी संख्या में सरपंच गण उपस्थित रहे।
अपने अनुभव शेयर करें पुराने सरपंच
इस दौर में ग्राम की राजनीति करना सबसे कठिन कार्य हो गया है, इसलिए पुराने सरपंच अपने नवनियुक्त सरपंचों का अपने अनुभव शेयर करें और उनको क्षेत्र में विकास कार्य के लिए कहां-कहां से निधि आते ही इस विषय में सुझाव दे सकते है, जिससे सरपंचों को क्षेत्र में विकास कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अपेक्षित ग्राम स्वराज एवं पंचायती राज के सपनों को पूर्ण करने में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में प्रमुख रुप से सरपंच गण संतोष सरपंच मुलानी, अखिलेश वर्मा हसनाबाद, कैलाश सरपंच घनश्याम जांगड़े हीरापुर राम बाबू पाटीदार, पहलाद सिंह धामन खेड़ा मुकीम खा पाटनी हसीना पन विहार द्वारका प्रसाद वर्मा नरेश गिरी शेखपुरा राकेश वर्मा बिजोरी मोहनलाल वर्मा नरेंद्र चंद्रवंशी गुड़बेला धर्म सिंह राजपूत चिताबलिया रविंद्र सिंग लसूड़िया परिहार संतोष भाड़ाखेड़ी सोनू मालवीय आल्हादाखेड़ी लखन सिंह राजपूत संग्रामपुर दिनेश पटेल संतोष व्यास जितेंद्र गौर ठाकुर प्रसाद दिनेश परमार व्यास चांदवड भोजराज सहित ब्लॉक के सभी सरपंच उपस्थित रहे।