Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : जनहित एवं ग्रामीण विकास के लिए सरपंच अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाए : एलम सिंह दांगी

नीरज परमार बने इछावर विधानसभा ब्लाक सीहोर अध्यक्ष

सीहोर। ग्रामीण क्षेत्र का चहुमुखी विकास सरपंचों की एकता के बल पर ही होगा। जनहित एवं ग्रामीण विकास के लिए सरपंच अपने हक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाएं। पंचायती राज योजनाओं में ग्राम पंचायत की सशक्त भूमिका जनप्रतिनिधियों की सुनिश्चित भागीदारी के लिए सरपंचों के अधिकारों में बढ़ोतरी जरूरी है।शनिवार को उक्त विचार शहर के सोया चौपाल स्थित एक निजी होटल में सरपंच एकता कल्याण संघ की एक विशेष बैठक के दौरान एक बार फिर से संघ के जिलाध्यक्ष बने एलम सिंह दांगी ने कहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिर से हर ब्लाक का पूरे जिले में गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को इस दौरान  जनपद पंचायत सीहोर के इछावर विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सरपंच नीरज परमार निवासी रफीगंज को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान इछावर विधानसभा जनपद पंचायत सीहोर के बड़ी संख्या में सरपंच गण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उन्होंने इछावर विधानसभा सीहोर ब्लाक के सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग प्रमुख है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सीएसआर रेट 2016 के अनुसार है जबकि सीमेंट, रेत, गिट्टी, लोहा आदि समस्त वस्तुओं की दर 2016 से लेकर अभी तक लगभग डेढ़ से दूगना हो गई है। इतने कम दर पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराया जाना संभन नहीं है एवं पीएचई विभाग द्वारा सभी ग्रामों में नल-जल योजना का कार्य हो रहा है। जिससे ग्राम के अंदर जो भी सीसी रोड बने हुए थे, उन सबको क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इन सीसी रोड को ग्राम पंचायत को फिर बनाए जाने के निर्देश जारी करने का कष्ट करें ताकि 2023 में जो विधानसभा चुनाव है उसमें विपक्ष इन सीसी रोड को खस्ताहाल होने का मुद्दा ना बना सके ऐसे ही एक आदेश शासन द्वारा जारी किए गया है कि महिला सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत की मीटिंग एवं अन्य विभागीय कार्यालयों जैसे कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील, एमपीईबी, पीएचई विभाग आदि अन्य कार्यालय में महिला सरपंच का प्रतिनिधि नहीं जा सकते, ग्राम में अधिकतर महिलाएं अनपढ़ या कम पढ़ी-लिखी होती है। ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं चुनकर आई है और ग्राम पंचायत के जनहितैशी कार्यों के लिए सरपंच को विभागों के बार-बार चक्कर लगाना पड़ते है, ऐसे में गांव की सीधी-साधी महिलाएं कार्यालयों के चक्कर नहीं लगा सकती। हमारी इन समस्याओं को सभी ब्लाक के सरपंच एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत करें।
अपने अनुभव शेयर करें पुराने सरपंच
इस दौर में ग्राम की राजनीति करना सबसे कठिन कार्य हो गया है, इसलिए पुराने सरपंच अपने नवनियुक्त सरपंचों का अपने अनुभव शेयर करें और उनको क्षेत्र में विकास कार्य के लिए कहां-कहां से निधि आते ही इस विषय में सुझाव दे सकते है, जिससे सरपंचों को क्षेत्र में विकास कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अपेक्षित ग्राम स्वराज एवं पंचायती राज के सपनों को पूर्ण करने में हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में प्रमुख रुप से सरपंच गण संतोष सरपंच मुलानी, अखिलेश वर्मा हसनाबाद, कैलाश सरपंच घनश्याम जांगड़े हीरापुर राम बाबू पाटीदार, पहलाद सिंह धामन खेड़ा मुकीम खा पाटनी हसीना पन विहार द्वारका प्रसाद वर्मा नरेश गिरी शेखपुरा राकेश वर्मा बिजोरी मोहनलाल वर्मा नरेंद्र चंद्रवंशी गुड़बेला धर्म सिंह राजपूत चिताबलिया रविंद्र सिंग लसूड़िया परिहार संतोष भाड़ाखेड़ी सोनू मालवीय आल्हादाखेड़ी लखन सिंह राजपूत संग्रामपुर दिनेश पटेल संतोष व्यास जितेंद्र गौर ठाकुर प्रसाद दिनेश परमार व्यास चांदवड भोजराज सहित ब्लॉक के सभी सरपंच उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button