Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : कुबेरेश्वर धाम में मिलेगा नि:शुल्क रुद्राक्ष, विठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने की व्यवस्था

सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार से कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष का वितरण शुरू होने वाला है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। कुबेरेश्वर धाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ आते हैं। सोमवार को भी बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य ने वितरण स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 9 काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। यहां पर आने वालों श्रद्धालुओं के ठहरने, निशुल्क भोजन के साथ ठंडाई की व्यवस्था रहेगी।
कुबेरेश्वर धाम समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा समिति के द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है।  कुबेरेश्वर धाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो इसके नौ लाइनें बनाई गई है. इन काउंटरों से रुद्राक्ष क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे, आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालु के अलावा एक काउंटर से विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष मिल सके। इन काउंटरों पर दो दर्जन से अधिक सेवादारों को लगाया गया है। इसके अलावा यहां पर धूप और बारिश से बचने के लिए शेड आदि की व्यवस्था की है। नौ लाइनों में श्रद्धालुओं को क्रम अनुसार एक बार में करीब आठ से नौ हजार से अधिक रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Oto 10 genialnych trików, które ułatwią ci życie w kuchni! Dzięki nim gotowanie stanie się jeszcze przyjemniejsze i szybsze. Sprawdź, jak przygotować zdrowe i smaczne posiłki w mgnieniu oka! Oprócz tego znajdziesz tu także wiele przydatnych artykułów o ogrodzie i uprawie warzyw. Z nami każdy stanie się prawdziwym ekspertem kulinarnym! Jak sprawdzić, czy dynia jest gotowa Ziemniaki nie mogą być przechowywane Balsam do czosnku: groszowe rozwiązanie zapobiegające jego gniciu Oto kilka przydatnych wskazówek i trików, które pomogą Ci w codziennym życiu! Znajdziesz tutaj porady dotyczące gotowania, sprzątania, pielęgnacji ogrodu i wiele innych. Zaglądaj regularnie, aby być na bieżąco z naszymi artykułami i poradami!