
सीहोर। विठ्लेश सेवा समिति के तत्वावधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन देर रात्रि को शहर के पल्टन एरिया स्थित चौरसिया परिवार के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान की आरती के साथ किया गया और समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा के शानदार कीर्तन और भजनों की प्रस्तुतियां दी। राधा का नाम प्यारा जीवन का है सहारा, भव से पार होने का सब से बड़ा किनारा, पापो को ढोते ढोते जीवन चला हमारा, दुनिया में ढूंढा फिर भी मिलता नहीं किनारा, सुन कर के नाम राधा मिलता गया नजारा धारा तो बह रही श्री राधा नाम की, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। राधे राधे रटो, चले आएंगे बिहारी, जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए और हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा, नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा आदि अनेक भजन सुनाए। भागवत भूषण पंडित मिश्रा के मार्गदर्शन में श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन रात्रि 7 बजे से देर रात्रि को कीर्तन के बाद महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर समाजसेवी मनोहर चौरसिया, मनोज चौरसिया और पियुष चौरसिया परिवार ने यहां पर आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।