Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : गुरुजियों ने मुख्यमंत्री वादा निभाओ रैली निकालकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सीहोर। गुरुजी संयुक्त मोर्चा संघ ने मुख्यमंत्री वादा निभाओ रैली निकालकर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने गुरूजियों के लिए किए गए वायदों को याद दिलाया है। संघ के जिला संयोजक महेश पालीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री वादा निभाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री मप्र शासन भोपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार शैफाली जैन को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि 21 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित अध्यापक सम्मेलन में गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की घोषणा की थी, जो आज दिनांक तक पूरी नहीं की गई है। दूसरे शिक्षकों के समान कार्य करने और उनके ही समान वरिष्ठ होने के बाद भी सरकार द्वारा वरिष्ठा नहीं मिलने के कारण गुरुजियों को प्रतिमाह लगभग 15000 कम वेतन मिल रहा है। इस कारण से मध्यप्रदेश के समस्त गुरुजियों में रोष व्याप्त है, जबकि वरिष्ठता के लिए गठित डीपी दुबे कमेटी जो कि शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में सम्मिलित की प्रक्रिया व वेतन निर्धारण के लिए गठित की गई थी, द्वारा भी पूर्व में गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की अनुशंसा की जा चुकी है।
संगठन ने मांग की है कि हमारे लगभग 500 गुरुजी ऐसे हैं, जो 12वीं एवं स्नातक पास हैं। इसके बाद भी उन्हें वर्तमान में 3600 या 5000 ही प्रतिमा वेतन दिया जा रहा है। उपरोक्त कारणों से गुरुजियों की आर्थिक व मानसिक स्थिति असंतुलित है। अगर मुख्यमंत्री महोदय 30 सितंबर 2022 तक गुरुजियों की उक्त मांगों का निराकरण नहीं करते हैं तो आगामी दिनों में गुरुजी संयुक्त मोर्चा भोपाल में आंदोलन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होगा। इसकी संपूर्ण जवाबदेही मध्यप्रदेश शासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के जिला संयोजक महेश पालीवाल, लखनलाल माहेश्वरी, धापू बनवारी, निर्मला सक्सेना, रामभरोस रघुवंशी, भोजराज रघुवंशी, शिव कुमार कौशल, मान सिंह दांगी, आजाद सिंह मेवाड़ा, लखन सिंह मालवीय, रूपसिंह वर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी, हीरालाल जाटव, रामस्वरूप मीणा, राधेश्याम मीणा, जगदीश प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button