Sehore News : माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में मनाया हल्दी कुमकुम का आयोजन

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाए और तिल गुड़ के व्यंजन खिलाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को सुहाग सामग्री एवं उपहार देते हुए उनके अखंड सुहाग की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अनेक प्रतियोगिता भी हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा कासट ने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के पश्चात हल्दी कुमकुम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी महिला मंडल के तत्वाधान में उक्त आयोजन आस्था और उत्साह के साथ किया गया था। इस मौके पर नगर सभा के अध्यक्ष योगेश राठी सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version