Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore news… यहां किसानों की खराब सोयाबीन एवं बारिश में वाटर प्रूफ रावण का होगा दहन

सीहोर। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सीहोर जिले में इस बार अद्भुत तरह के रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। किसान अपनी खराब हो चुकी सोयाबीन से बने रावण के पुतले का दहन करेंगे तो वहीं बारिश के चलते सीहोर में वॉटरप्रूफ रावण के पुतले का दहन होगा।

दरअसल जिले के ग्राम चंदेरी, रामाखेड़ी सहित दर्जनों गांवों के किसान समाजसेवी किसान एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में अपनी खराब हो चुकी सोयाबीन से बने रावण, मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे। चंदेरी, रामाखेड़ी के किसानों ने मिलकर खराब हुई सोयाबीन की फसल का बड़ा सा रावण बनाया है। एमएस मेवाड़ा का कहना है कि चंदेरी, रामाखेड़ी सहित दर्जनों गांवों के किसानों की सोयाबीन अतिवर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है। इसके सर्वे एवं मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना, प्रदर्शन, जल सत्याग्रह भी किया था। मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी मिले थे, लेकिन न तो फसलों का सर्वे हुआ, न ही कोई अधिकारी खेतों में पहुंचे और न ही मुआवजे की घोषणा हुई। अब किसानों ने तय किया है कि वे अपनी खराब सोयाबीन से रावण बनाकर उसका दहन करेंगे। इसके लिए किसानों ने कड़ी मेहनत से खराब सोयाबीन का पुतला बनाया है और उसका दहन किया जाएगा।

बारिश के चलते बनवाए वाटर प्रूफ पुतले, ताकि दहन में न आए परेशानी : जसपाल सिंह अरोरा
इधर लगातार बारिश के चलते सीहोर में छावनी दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में वाटर प्रूफ रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। लगातार बारिश के चलते समिति के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने रावण निर्माण समिति को कहा है कि वे वाटर प्रूफ रावण, मेघनाथ के साथ कुंभकरण के पुतले का निर्माण करें। रावण दहन अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा की अध्यक्षता में होगा। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में महंत हरिराम दास हंसदास मठ मंदिर, महंत ऊद्ववदास रामकुटी आश्रम रहेंगे। इससे पहले भव्य राम बारात चल समारोह भी निकाला जाएगा। राम बारात शहर के नमक चौराहे स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर से आरंभ होकर शहर के गांधी रोड, चरखा लाइन, बड़ा बाजार सहित अन्य मार्गों से होकर रावण दहन स्थल बाल विहार पहुंचेगी। समिति के संरक्षक जसपाल सिंह अरोरा ने बताया कि इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए समिति के द्वारा तैयारियां की गई हैं। राजधानी भोपाल में करीब 71 फीट के रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के वाटर प्रूफ पुतलों का निर्माण कराया गया है। मुंबई से जोरदार आतिशबाजी बुलाई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छावनी दशहरा उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के तत्वाधान में शहर के बाल विहार मैदान पर उत्साह और आस्था के साथ दशहरा पर्व मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जोरदार आतिशबाजी और रोशनी के मध्य रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन के पूर्व भगवान श्रीराम की बारात शहर के सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई मैदान पर पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button