
सीहोर। शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 40 लाख रुपए की लागत की डिजिटल इनोवेशन लैब का का शुभारंभ किया। इस लैब में इंटरनेट कनेक्शन सहित 40 कम्यूटर हैं। यह लैब राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड द्वारा एजुकेशन फॉर आल योजना के तहत प्रदान की गई है। प्रदेश में कुल 53 डिजिटल इनोवेशन लैब लगाई गई है।
शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री परमार ने कहा कि यह हाईटैक लैब बच्चों के समग्र विकास में बहुत सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि बच्चे इस लैब का उपयोग केवल सूचना या जानकारी प्राप्त करने के लिए ही नहीं, बल्कि उनके मन में आने वाले विचारों के विस्तार और सृजन के लिए उपयोगी होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इनोवेशन लैब बच्चे अपनी जिज्ञासा का समाधान का नये आडिया मूर्त रूप देने की प्रेरणा मिलेगी। मंत्री श्री परमार ने कहा कि भारत की प्राचीन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते थे। गुरुकुल में उनकी प्रतिभा को तराशा जाता था और एक अच्छा इंसान बनाने के लिए अच्छे संस्कार डाले जाते थे। भारत की गुरुकुल शिक्षा प्रणाली संस्कृति एकता और समृद्धि का आधार रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की गई है। इस नीति को दो करोड़ लोगों के सुझाव के बाद तैयार किया गया है। इस शिक्षा नीति से निश्चित ही भारत में अपनी विश्व गुरू की पहचान को स्थापित करेगा। मंत्री श्री परमार ने सुभाष स्कूल के नए भवन के निर्माण की बात भी कही।