
सीहोर। पत्रकारों के हित में सक्रिय जिला मीडिया संघ का एक दिवसीय अधिवेशन स्थानीय गीता भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय तथा वरिष्ठ संरक्षक के.जी.बैरागी ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर सर्व सम्मिति के साथ उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार नितिन जौहरी को जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया।
अधिवेशन में जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण भी उपस्थित हुए। उन्होने मीडिया संघ के सदस्यों को पत्रकारिता प्रबंधन के तत्व समझाऐ एवं अपना कुशल मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ पत्रकार कूलदीप सारस्वत, जुगल पटेल, प्रदीप समाधिया, ए.आर.शेख मुन्शी, आशीष गुप्ता ने अधिवेशन के दौरान उपस्थित युवा पत्रकारों को अपना प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। अधिवेशन के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के संरक्षक के.जी.बैरागी ने नये जिलाध्यक्ष के रूप में पत्रकार नितिन जौहरी का नाम प्रस्तावित किया। जिसका मीडिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय सहित समस्त सदस्यों एवं उपस्थित पत्रकारों ने अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर यह तय हुआ कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार मध्य प्रदेश मीडिया संघ के मार्गदर्शक मण्डल में शामिल रहकर समय-समय पर उनसे चाहा गया मार्गदर्शन प्रदान करेगें। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की और कहा कि अब यह समय आ गया है कि सभी पत्रकार और उनके संगठन अपने आपसी मदभेद भुलाकर एक हो जायें और पत्रकारों के हित में समर्पित होकर बेहतर काम की दिशा निर्धारित करें। इस अवसर पर मीडिया संघ के संरक्षक के.जी.बैरागी ने जिले में मीडिया संघ के गठन से आज तक की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और पत्रकारों के हित में संघ द्वारा लड़ी गई लड़ाईयों और उनकी सफलता का उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र राय ने कहा कि जिले में मीडिया संघ ही सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन के रूप में लगातार कार्य कर रहा है। आने वाले समय में अब मीडिया संघ युवा पत्रकारों को जागरूक करने के लिये माखनलाल पत्रकारिता विश्व विद्यालय के सहयोग से एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन भी करेगा। उन्होने जिले के पत्रकारों को आव्हान करते हुए कहा कि मतभेद भुलें और एक हो जाये ताकि हम सभी पत्रकार संगठन जिले में पत्रकारिता का खोया वैभव पुन: वापस जुटा पायें।