Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : आगामी दिसंबर हो कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता

सीहोर। शहर के इंदौर नाका स्थित बजरंग कालोनी स्थित मास्टर ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी तीस दिवसीय कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता के लिए जारी प्रशिक्षण शिविर के दौरान आईएएस चंद्रमोहन ठाकुर को विदाई देते वक्त यहां पर मौजूद खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब में यहां अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण के लिए आया था, आप लोगों से प्रेरित होकर अभ्यास किया और परीक्षा पास कर येलो बेल्ट हासिल किया था। मैं भी एक बेटी का पिता हूं। बेटियों को जितनी शिक्षा व संस्कार की आवश्यकता है, उतनी ही जरूरत है कि वह आत्मरक्षा के गुर भी सीखें। उन्हें जूडो कराटे, कुंगफू, कुश्ती व दौड़ में भी दक्ष बनने के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर, विमला ठाकुर, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य खिलाड़ियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर के साथ जुड़े अपने यादगार लम्हों को याद करते हुए कहा कि  हम सबके कोच श्री ठाकुर खिलाड़ियों के तराशने के लिए पूरी मेहनत करते है। जानकारी के अनुसार मास्टर ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में तीस दिवसीय कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर सहित आस-पास के सभी ब्लाकों के कराटे खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। यहां पर हर तीन माह में एसोसिएशन के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसके लिए प्रतिदिन प्रशिक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button