सीहोर। अहमदाबाद साबरमती में 9 अक्टूबर से 36वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई है। इस प्रतियोगिता में जिले की कावेरी ढीमर ने सीनियर बालिका वर्ग में 500 मीटर कैनो स्प्रिंट में सिल्वर मेडल जीता है। कावेरी ने बताया कि उन्होंने अभी नेशनल गेमों में 35 गोल्ड और 2 सिल्वर पदक जीते हैं। साथ ही 2022 में अंतर्राष्ट्रीय खेलों में थाईलैंड में कैनो-4 की 200 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल किया था।