Sehore News : बुजुर्ग महिला का अपहरण या सोची-समझी साजिश, पुलिस के लिए भी बनी पहेली
- दिगवाड़ से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गायब हुई थीं बुजुर्ग महिला, पुलिस टीम कर रही है जांच
रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के गांव दिगबाड़ से रात को घर से गायब हुई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी का अपहरण हुआ है या यह एक सोची-समझी साजिश है। बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी का रात को घर से गायब होने का मामला फिलहाल पुलिस के लिए भी एक पहेली बना हुआ है। हालांकि पुलिस टीम बुजुर्ग महिला को ढूंढने के लिए मैदान में डटी हुई है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। गुरुवार को देर शाम तक पुलिस को बुजुर्ग महिला का कुछ सुराग नहीं लग पाया। पुलिस टीम कई बिंदुओं को लेकर बुजुर्ग महिला की खोज में जुटी हुई है।
रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले गांव दिगबाड़ निवासी हजारीलाल यदुवंशी की 75 वर्षीय पत्नी बलिया बाई यदुवंशी का अपहरण होने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना के बाद सामने आए सीसीटीव्ही फुटेज में तीन लोग बुजुर्ग महिला को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस जांच में अब तक यह सामने नहीं आया है कि यह अपहरण हुआ है या फिर सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा कई बिंदुओं को सामने रखकर बुजुर्ग महिला की खोज की जा रही है।
मैदान में उतरी पुलिस टीम, अधिकारी भी हुए तैनात-
बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी के घर से गायब होने की सूचना के बाद पुलिस टीम लगातार उन्हें खोजने के लिए मैदान में डटी हुई है। पुलिस अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद अलग-अलग पुलिस टीमों को खोजने के लिए मैदान में उतारा गया है। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों का सुराग जुटाने में लगी हुई है। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर मामले का खुलासा हो सके।
परिजन बता रहे अपहरण, पुलिस के लिए बनी चुनौती-
बुजुर्ग महिला बलिया बाई यदुवंशी के परिजन इस घटना को जहां अपहरण बता रहे हैं तो वहीं यह घटना भी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। परिजन रामदेव रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की रात करीब 10 बने अम्माजी को सोते हुए देखा था। जब वे बुधवार सुबह करीब पांच बजे उठे और अम्माजी को चाय देने के लिए पहुंचे तो उन्हें अम्मा नहीं दिखी। इसके बाद उन्होंने घर पर अन्य जगह भी देखा, लेकिन वे कहीं नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य परिजनों के घर पर भी जाकर खोजा, लेकिन कही नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 100 डॉयल पर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि अम्माजी के गले में सोने की माला थी। हाथ, पैर में भी उन्होंने चांदी के जेवर पहने हुए थे।
इनका कहना है-
दिगबाड़ गांव से बुजुर्ग महिला के अचानक घर से लापता होने के मामले की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है। हर पहलू पर जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर बुजुर्ग महिला को परिवार को सौंपा जा सके। इस घटना का जल्द ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोर