सीहोर। कोटवारों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सीहोर, श्यामपुर, इछावर, जावर, आष्टा, बुधनी, शाहगंज, जावर, नसरुल्लागंज के गांवों के कोटवार एकत्रित हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचे कोटवारों ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर नारे लगाए। कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मोहाली के नेतृत्व में कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने, कोटवारों को प्रतिमाह मिलने वाले 400 रुपए वेतन को कलेक्टर श्रमिक दर पर दिए जाने जिस से की कोटवार अपने परिवार को पालन-पोषण सुचारू रूप से कर सकें। कोटवारों को दी गई सेवाभूमि से अवैधानिक कब्जों को हटाकर भूमिस्वामी बनाने जिस से की कोटवार कृषि कार्य निडर होकर कर पाएं। कोटवारों को नीली वर्दी दी गई है, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में खादी रंग की वर्दी प्रचलन में है। इसी प्रकार की वर्दी सीहोर जिले में भी लागू की जाए, जिससे की कोटवार सम्मान के साथ जीवन यापन कर पाएं। कोटवार को सिंचाई के लिए कुआं स्वीकृत किया जाए और इस संबंध में ग्राम पंचायतों को स्पष्ट आदेश दिया जाए। कोटवारों को प्रधानमंत्री आवास और बीमा योजना का लाभ भी दिया जाए। प्रदर्शन में कोटवार संघ उपाध्यक्ष कालूराम, सचिव देव सिंह, कोषाध्यक्ष देवकरण पवार, उप कोषाध्यक्ष कमल सिंह, छागनलाल मालवीय, लल्लू सेन, फूल सिंह, गोविंद सिंह, राकेश मालवीय, हरिनारायण, भैयालाल सेन, दिलीप मालवीय, राजेश सहित बड़ी संख्या में कोटवारी शामिल रहे।