
Sehore News : सीहोर। बीते एक महीने पहले रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी में पानी मिला डीजल पाए जाने की घटना के बाद सीहोर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले के पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में शहर के लुनिया चौराहा स्थित वर्मा फ्यूल्स एंड सर्विस पेट्रोल पंप पर बड़ी अनियमितता पाई गई है।
जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि अंडरग्राउंड डीजल टैंक में 5,944 लीटर डीजल में 10.5 सेमी तक पानी मिला हुआ था। इसके अलावा ऑनलाइन और वास्तविक स्टॉक में भी बड़ा अंतर मिला। पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए अनिवार्य सुविधाएं जैसे मुफ्त हवा, शौचालय, पीने का पानी और अग्निशमन यंत्रों की वैधता भी समाप्त पाई गई। इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत डीजल मशीन को सील कर दिया। साथ ही लगभग 5 लाख 45 हजार 81 रुपये मूल्य का 5,944 लीटर मिलावटी डीजल जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की टीम ने की।