Sehore News : सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक, युवाओं ने कहा उत्साह के साथ निकाली जाएगी शोभा यात्रा

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समाज के आराध्य भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए ब्राह्मण समाज के द्वारा  घर-घर जाकर ब्राह्मण परिवारों को आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा रविवार को शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 22 अपै्रल से होने वाले दो दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, चल समारोह अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, युवा अध्यक्ष रुपेश तिवारी आदि बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर आगामी 22 अपै्रल को सुबह दस बजे शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में पूजन अर्चना की जाएगी और उसके पश्चात शाम पांच बजे महिला मंडल के द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं 23 अपै्रल को भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। बड़ी संख्या में विप्रजनों के घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। रविवार को आयोजित बैठक के दौरान ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष श्री तिवारी की मौजूदगी में शामिल युवाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया।