
सीहोर। देश की आजादी के 79वे पर्व को मनाने के लिए हर तरफ खुशी का माहौल है। इसके लिए जगह-जगह तिरंगा यात्राएं भी निकाली जा रही हैं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जहां स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है तो वहीं तिरंगा यात्राओं में नियमों की भी धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि तिरंगा यात्रा के दौरान बाईक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इन बाईक रैलियों में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित कुछ जनप्रतिनिधि तो हेलमेट पहनकर शामिल हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग बाईक रैलियों में बिना हेलमेट के पुलिस अधिकारियों के साथ में सरपट बाईक दौड़ा रहे हैं। पिछले दिनों सीहोर नगर में बाईक रैली निकाली गई, जिसमें विधायक सुदेश राय हेलमेट पहनकर यात्रा में शामिल हुए, लेकिन ज्यादातर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं आमजन बिना हेलमेट के ही दिखाई दिए। इसी तरह इछावर में भी बाईक रैली के दौरान स्थानीय विधायक एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा हेलमेट पहनकर बाईक चलाते नजर आए, लेकिन अन्य लोग बिना हेलमेट पहने ही दिखाई दिए।
यहां निकली हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाईक रैली-
इछावर क्षेत्र में बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। यह रैली कलेक्टर बालागुरु के. तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं एसडीओपी रोशन जैन के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, एसडीएम जमील खान, थाना प्रभारी इछावर पंकज वाडेकर व थाना इछावर पुलिस स्टाफ, वन विभाग, नगर पालिका शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। बाइक रैली का शुभारंभ सांदीपनी स्कूल से हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गों, पान चौराहा से गुजरते हुए आजाद चौक पर संपन्न हुई।
रेहटी में रासेयो द्वारा तिरंगा रैली एवं नशा मुक्त भारत हेतु दिलाई शपथ-
एक्स सर्विसमेन लीग के तत्वाधान में निकली तिरंगा रैली-
बुधनी में रिमझिम बरसात में भी स्वतंत्रता का जज्बा रहा बरकरार –
इनका कहना है-
इस समय जगह-जगह बाईक से तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इन यात्राओं में शामिल होने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ में हेलमेट लगाकर तिरंगा यात्रा में शामिल हों, ताकि इससे लोग भी जागरूक होंगे एवं जागरूकता का संदेश भी जाएगा। पुलिस द्वारा भी लगातार हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है एवं समय-समय पर चैकिंग अभियान भी चलाया जाता है साथ ही उन्हें समााईश भी दी जाती है। सभी लोग अपनी सुरक्षा के लिए बाईक चलाते समय हेलमेट पहने, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
– बृजमोहन धाकड़, यातायात प्रभारी, सीहोर