Sehore News : साइकिल पर सवार होकर शहर में निकले सांसद आलोक शर्मा

Sehore News : सीहोर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित तीन दिवसीय खेल कार्यक्रमों का आज समापन हुआ। इस खास मौके पर आवासीय खेलकूद संस्थान से एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली का शुभारंभ आवासीय खेलकूद संस्थान से हुआ। इसमें सांसद आलोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर बालागुरु के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद को याद करने का दिन है, लेकिन यह हम सभी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित करता है। कलेक्टर बालागुरु के. ने कहा कि जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके।