Sehore News : जनसुनवाई में न आना पड़े, राजस्व मामले तहसील में ही निपटाएं: कलेक्टर

Sehore News : सीहोर। कलेक्टर बालागुरु के. ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तहसील स्तर पर ही किया जाएए ताकि नागरिकों को बार-बार जनसुनवाई में न आना पड़े। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने यह बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े होते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इन मामलों को तहसील स्तर पर ही हल करें ताकि लोगों को बेवजह परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने कामकाज के लिए ई.ऑफिस प्रणाली का उपयोग करने का निर्देश दिया, जिससे काम में पारदर्शिता और तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ई.ऑफिस से समय की बचत होगी और आदेश-निर्देश तुरंत जारी किए जा सकेंगे।
गणेश विसर्जन और आगामी त्योहारों की तैयारी
गणेश विसर्जन को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को विसर्जन घाटों का निरीक्षण करने और जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसमें लाइटिंग, बैरिकेडिंग, पार्किंग, क्रेन, नाव, गोताखोर और एसडीआरएफ व होमगार्ड जवानों की तैनाती शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि चल समारोह के दौरान यातायात और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करने के लिए कहा।
फसल और सडक़ दुर्घटनाओं पर भी निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बिक्री की निगरानी करें, ताकि जिले के किसानों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा कलेक्टर ने ‘हिट एंड रन’ मोटर दुर्घटनाओं में मृतक या घायल व्यक्तियों के परिजनों को जल्द से जल्द राहत राशि देने के लिए जानकारी भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम तन्मय वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा, कृषि विभाग के उप संचालक अशोक कुमार उपाध्याय सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version