Sehore News : स्वीप गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

सीहोर। विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों का आयोजन 1 से 31 अगस्त तक किया जाना है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत साइकिल रैली आयोजित करने के लिए आवासीय खेलकूद संस्था एवं जिला शिक्षा केंद्र के प्राचार्य आलोक शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक आरआर उईके को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नुक्कड़ नाटक के लिए उत्कृष्ट विद्यालय विद्यालय, एमएसवी विद्यालय, ऑक्सफोर्ड विद्यालय, ब्लू बर्ड स्कूल एवं नूतन हाई सेकेंडरी स्कूल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, जिला परियोजना अधिकारी आरआर उईके को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित-
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गत चुनावों के दौरान जिन बूथों पर मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है वहां भीड़ नियंत्रण के लिए उचित प्रबंध किए जाएं, ताकि सुगमता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके। इसके अलावा जिन पोलिंग बूथों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था, वहां स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से शेष नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वाणिज्यिक, परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी टीम बनाकर संदिग्ध वस्तुओं के परिवहन पर पैनी नजर बनाए रखें और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि बैंक खातों की नियमित मॉनिटरिंग करें। साथ ही संदिग्ध लेन-देन के उपर नजर बनाए रखें। उन्होंने दूर संचार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इंटरनेट व दूरभाष की सुविधा सुचारू रहे। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर वृंदावन सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
राजनीतिक दलों के साथ स्टेडिंग कमेटी की बैठक-
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस के प्रतिनिधि केके रिछारिया, बसपा के जिला अध्यक्ष संजीव बोध सहित भाजपा, आप व अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। अपर कलेक्टर ने राजनीतिक दलों को विधानसभा वार मतदान केन्द्रों का विवरण, नवीन गठित मतदान केन्द्रों भवनों की जानकारी एवं भवनों के नाम परिवर्तित, संयोधित, मतदाता का विवरण, मतदाता सूची का कार्यक्रम, प्रत्येक मतदान केन्द्र के बीएसओ, बूथ लेवल एजेन्ट, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं निरसन संबंधि कार्य तथा आयोजन करने के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। अपर कलेक्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों के सहमति के आधार पर ही आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। बैठक में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 18 नवीन मतदान केन्द्रों की वृद्वि की गई है। इस प्रकार अब कुल मतदान केन्द्र 1238 हो गए हैं। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों अंतर्गत कुल 29 भवनों का नाम परिवर्तित कर संशोधित किए गए हैं। अपर कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनसे सहमति के पश्चात ही मतदान केन्द्र परिवर्तित किए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल की सूची अति शीघ्र देने कहा है।



