Sehore News : बुदनी विधानसभा में लापरवाह वाहन चालकों की अब खैर नहीं

सीहोर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बुदनी अनुभाग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान में एक ही दिन में 27 वाहनों का चालान किया गया और 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देश पर बुदनी, शाहगंज और रेहटी थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान थाना बुदनी में 12 चालान, थाना रेहटी में 8 चालान और थाना शाहगंज में 7 चालान बनाए गए। पुलिस ने इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के बिना वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा।

Exit mobile version