Sehore News : शासन और संगठन के प्रयास से ओबीसी आरक्षण का संकल्प हुआ पूरा : रवि मालवीय

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का किया स्वागत, जताया आभार

सीहोर। जिस बहुप्रतिक्षित फैसले का इंतजार मध्यप्रदेश को था, उस फैसले के तहत सर्वोच्च न्यायालय ने मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव में आरक्षण को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। भारतीय जनता पार्टी के जो प्रयास थे और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जो संकल्प था कि स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हों। हमें गर्व है कि भाजपा का वह संकल्प पूरा हुआ है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रिपल टेस्ट के लिए जो ओबीसी कमीशन बनाया था, माननीय सुप्रीम कोर्ट के सभी मानदंडों का पालन करते हुए ओबीसी कमीशन ने जो तैयारी पंच-सरपंच से लेकर महापौर तक ट्रिपल टेस्ट की तैयारी कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत की है। उस रिपोर्ट के आधार पर आज सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर इलेक्शन कमीशन उस आरक्षण के आधार पर आगामी चुनाव करे। जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से ओबीसी वर्ग को स्थानीय निकाय चुनाव में अवसर मिलेंगे।
श्री मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को बाधित करने का प्रयास किया, जिससे ओबीसी वर्ग को अवसर न मिल सके। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और हमारे नेतृत्व ने अथक प्रयास कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया, जिसके कारण अब चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। भाजपा सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने पिछडा वर्ग के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विराट विजय होगी।

Exit mobile version